menu-icon
India Daily

Sambhal Bull Attack: संभल में चेहल्लुम जुलूस में घुसे सांड ने मचाई भगदड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खौफनाक वीडियो, सहमे लोग

संभल में चेहल्लुम के जुलूस के दौरान एक सांड भीड़ में घुस आया और कई लोगों पर हमला कर दिया. घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Sambhal Bull Attack
Courtesy: Social Media

Sambhal Bull Attack: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चेहल्लुम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार शाम को नखासा थाना क्षेत्र के नखासा चौराहे के पास हजारों की भीड़ में अचानक एक सांड घुस आया. सांड ने देखते ही देखते लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया और कई लोगों को उठा-उठाकर पटक दिया. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और जुलूस में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि चेहल्लुम का जुलूस शांतिपूर्वक आगे बढ़ रहा था, तभी अचानक सांड भीड़ के बीच घुस गया. सांड ने तेजी से दौड़ते हुए कई लोगों को निशाना बनाया. जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मी भी खुद को सुरक्षित करने के लिए दौड़ पड़े. पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

देखें वायरल वीडियो

आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल 

घटना के दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि भीड़ में भगदड़ मच गई और लोग डर के मारे भागते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पीड़ितों को मदद का आश्वासन

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीओ आलोक भाटी ने घायलों का हालचाल जानने के लिए निजी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से बातचीत की और पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. फिलहाल, प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि इतनी भीड़ में सांड कैसे पहुंचा और सुरक्षा व्यवस्था में कहां कमी रह गई.

लोगों की प्रशासन से मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अक्सर आवारा पशु घूमते रहते हैं, लेकिन भीड़भाड़ के समय ऐसे पशुओं को नियंत्रित करने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जाती. यही कारण है कि यह हादसा हुआ. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.