menu-icon
India Daily

नोएडा एक्सटेंशन के सुपरटेक मार्ट में एक्सिस बैंक के ATM में लगी भीषण आग, वीडियो में कैद हुआ मंजर

नोएडा एक्सटेंशन स्थित सुपरटेक मार्ट में शनिवार को अचानक आग लग गई. आग का सेंटर एक्सिस बैंक का एटीएम और उसके बगल में बनी एक किराना स्टोर थी. घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया. राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
fire
Courtesy: web

ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इको विलेज-2 सोसायटी के भीतर बने मार्ट में शनिवार दोपहर अचानक धुआं उठने लगा. देखते ही देखते एक्सिस बैंक एटीएम और बगल की दुकान आग की लपटों से घिर गई. लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और लोगों ने पहले खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.

पत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही एटीएम मशीन और दुकान से धुआं उठने लगा, बाजार में मौजूद लोग दहशत में आ गए. धुआं फैलने से दुकानदार और खरीदार तुरंत बाहर निकल आए. सुरक्षा गार्डों ने पानी की बाल्टियां फेंककर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी.

फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही बिसरख थाने और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. दमकलकर्मियों ने कई गाड़ियों और सोसायटी के फायर फाइटिंग सिस्टम की मदद से आग को पूरी तरह बुझा दिया. राहत की बात यह रही कि आग पर जल्द काबू पा लिया गया और कोई घायल या हताहत नहीं हुआ.

जांच में जुटे अधिकारी

फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. एटीएम और दुकान का नुकसान कितना हुआ है, इसका आंकलन किया जा रहा है. पुलिस और दमकल विभाग ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है.

लोगों ने ली राहत की सांस

आग पूरी तरह काबू में आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बाजार में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी और भीड़भाड़ रही, लेकिन हालात धीरे-धीरे सामान्य हो गए. सोसायटी के निवासियों ने दमकल विभाग की तत्परता की सराहना की और कहा कि तुरंत कार्रवाई नहीं होती तो नुकसान और बड़ा हो सकता था.