menu-icon
India Daily

मदरसे में मां के साथ 14 साल तक दरिंदगी, छोटी बहन का सिर काटा...! यशोदा ने बताया मौलवी ने पूरे परिवार पर कैसे किया अत्याचार

Rampur News: रामपुर की यशोदा ने अपनी और अपनी मां के साथ 14 साल तक मदरसे में हुए दुष्कर्म और क्रूर अत्याचारों की दिल दहलाने वाली कहानी साझा की है. छोटी बहन का सिर काटकर उपलों पर जलाने और परिवार पर दशकों तक यातनाओं के गंभीर आरोपों ने सबको स्तब्ध कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rampur News
Courtesy: Social Media

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक ऐसी भयावह घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. यशोदा जिनका पहले नाम हलीमा था ने अपनी जिंदगी के 32 सालों में झेले गए क्रूर अत्याचारों की कहानी साझा की है. उनके वायरल वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. यशोदा ने आरोप लगाया है कि उनकी मां के साथ 14 साल तक एक मदरसे में दुष्कर्म हुआ, उनकी छोटी बहन का सिर काटकर उपलों पर जलाया गया, और उनके परिवार को दशकों तक यातनाएं दी गईं हैं.

यशोदा ने बताया कि 1992 में उनके नाना का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई. उनके मामा मिकी की भी हत्या हुई, जबकि चार मौसी और चार दूसरे मामा लापता हैं. यशोदा के अनुसार, उनकी मां को 244 कमरों वाले एक मदरसे में 14 साल तक यौन शोषण का शिकार बनाया गया. उनकी एक छोटी बहन का सिर काटकर उपलों पर जलाया गया, और चार साल की एक अन्य बहन के साथ बलात्कार हुआ. यशोदा ने अपनी मां को इन अमानवीय यातनाओं से बचाया, लेकिन उनकी अपनी पीड़ा भी कम नहीं थी.

यशोदा पर क्रूर अत्याचार  

यशोदा ने अपने साथ हुए जघन्य अत्याचारों का खुलासा करते हुए कहा, 'मेरे घुटनों से मांस काटा गया, गुप्तांगों में बंदूक डाली गई और चाकू से यूटेरस को क्षति पहुंचाई गई.' उन्होंने बताया कि उन्हें 24 घंटे नग्न रखा गया, कई लोगों ने उनका दुष्कर्म किया, और बेल्ट से पीटा गया. यशोदा ने वायरल वीडियो में रोते हुए कहा, 'मेरे गले पर इतना दबाव डाला गया कि मेरी आवाज सही से निकल नहीं पाती'.

मदद की गुहार पर मौलवी ने खरीदा मौन  

यशोदा का कहना है कि उन्होंने कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन 'जिससे भी मदद मांगी, उसे मौलवी ने रुपये का लालच देकर चुप करा दिया.' सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रामपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू की. शोदा ने एक वीडियो में एक कमरे में सेक्स वर्धक गोलियां, कंडोम, और हथियार दिखाए, लेकिन पुलिस ने निरीक्षण के बाद ऐसी किसी सामग्री के होने से इनकार किया. 

एसपी रामपुर ने कहा, 'वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की बारीकी से जांच हो रही है.' सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह जमीनी विवाद से जुड़ा लगता है, लेकिन मामले की गहन जांच चल रही है.