menu-icon
India Daily

Sanju Samson Century: वीडियो में देखें में संजू सैमसन का कमाल, 42 गेंदों में शतक के बाद एशिया कप से पहले ओपनिंग स्लॉट पर जंग

संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग 2025 में 42 गेंदों पर शतक और 51 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली. इस प्रदर्शन से उन्होंने अपनी टीम को 237 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की और एशिया कप से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग पोजिशन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Sanju Samson Century
Courtesy: Social Media

Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने KCL 2025 में धमाकेदार अंदाज में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. रविवार यानी 24 अगस्त को कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ केवल 42 गेंदों में शतक जड़ दिया. उनकी इस पारी ने न सिर्फ मैच का रुख पलट दिया बल्कि एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की ओपनिंग पोजिशन की दौड़ को भी बेहद दिलचस्प बना दिया है.

इस मुकाबले में सैमसन ने 51 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली. इसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 237 से भी ऊपर रहा. इस शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम ने 237 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया. इस बार उन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए सबको चौंका दिया जबकि पिछले मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

देखें वीडियो

टीम मैनेजमेंट सोचने पर मजबूर 

टीम इंडिया की ओपनिंग पोजिशन को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा चल रही है. एक तरफ शुभमन गिल को एशिया कप स्क्वाड में उपकप्तान बनाकर ओपनिंग का इशारा दिया गया था, वहीं अभिषेक शर्मा भी पिछले एक साल से सैमसन के साथ लगातार ओपनिंग करते रहे हैं. इस दौरान सैमसन तीन शतक भी ठोक चुके हैं लेकिन अब उनकी इस आतिशी पारी ने चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को नई सोचने पर मजबूर कर दिया है. गौतम गंभीर की कोचिंग में यह देखना दिलचस्प होगा कि सैमसन को गिल और अभिषेक के साथ किस भूमिका में उतारा जाता है. क्या वे ओपनिंग जारी रखेंगे या फिर उन्हें टीम में फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.

जबरजस्त खेल से सुर्खियां बटोरी

संजू सैमसन पहले भी अपने जबरजस्त खेल से सुर्खियां बटोर चुके हैं, लेकिन इस बार एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले आया उनका यह शतक टीम इंडिया के लिए सिरदर्द और राहत दोनों लेकर आया है. सिरदर्द इसलिए कि चयन को लेकर उलझन बढ़ गई है और राहत इसलिए कि बल्लेबाजी क्रम में अब और गहराई नजर आ रही है. इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट फैंस भी सोशल मीडिया पर सैमसन को एशिया कप में ओपनिंग का सबसे मजबूत दावेदार मान रहे हैं.