menu-icon
India Daily

यूपी में 29 साल बाद जिंदा निकला मृत व्यक्ति, SIR दस्तावेज ने कराया ऐतिहासिक मिलन

करीब तीन दशक पहले लापता हुआ एक बुजुर्ग, जिसे परिवार ने वर्षों पहले मृत मान लिया था. वह अचानक अपने घर लौट आया.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
यूपी में 29 साल बाद जिंदा निकला मृत व्यक्ति, SIR दस्तावेज ने कराया ऐतिहासिक मिलन
Courtesy: x

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया. करीब तीन दशक पहले लापता हुआ एक बुजुर्ग, जिसे परिवार ने वर्षों पहले मृत मान लिया था. वह अचानक अपने घर लौट आया. खास बात यह है कि उसकी वापसी की वजह कोई पारिवारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल में चल रही मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) से जुड़ी औपचारिकताएं रहीं.

दूसरी शादी करके पश्चिम बंगाल चले गए

शरीफ अहमद (79), जो 1997 से 'लापता' थे, जब पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी करके पश्चिम बंगाल चले गए थे. वसीम ने कहा कि इस भावुक मिलन से परिवार में खुशी आई. उन्होंने कहा, "इतने सालों बाद उन्हें देखना हम सभी के लिए एक बहुत ही भावुक अनुभव था." संक्षिप्त यात्रा के बाद, शरीफ SIR की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले लौट आए, जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं.

दस्तावेजों की जरूरत पड़नें पर लौटे घर

हाल ही में पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसके तहत पुराने पते और पहचान से जुड़े दस्तावेजों की जरूरत पड़ी. इन्हीं कागजातों को जुटाने के लिए शरीफ अहमद मुजफ्फरनगर स्थित अपने पैतृक घर लौटे. उनकी अचानक वापसी परिवार के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं थी.

घर लोटे वापिस

हालांकि, यह मुलाकात ज्यादा लंबी नहीं रही. जरूरी दस्तावेज़ जुटाने और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शरीफ अहमद दोबारा पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले लौट गए, जहां वे अपने वर्तमान परिवार के साथ रहते हैं. यह घटना न सिर्फ एक परिवार के लिए भावनात्मक पुनर्मिलन की कहानी है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि प्रशासनिक प्रक्रियाएं कभी-कभी ऐसे भूले-बिसरे रिश्तों को भी दोबारा जोड़ देती हैं. मुजफ्फरनगर में यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

लोगों ने बोला फिल्मी कहानी से कम नहीं

स्थानीय लोगों का कहना है कि शरीफ अहमद की वापसी किसी फिल्मी कहानी जैसी लग रही थी. मोहल्ले में दिनभर इसी घटना की चर्चा होती रही. बुजुर्गों से लेकर युवा पीढ़ी तक इस अप्रत्याशित मुलाकात को देखकर हैरान थी. प्रशासनिक स्तर पर भी मामले को लेकर जिज्ञासा बनी हुई है.

Topics