menu-icon
India Daily

साल के आखिरी दिन सीबीआई का बड़ा ट्रैप, झांसी की डिप्टी कमिश्नर समेत पांच गिरफ्तार, 90 लाख नकद और 21 किलो चांदी जब्त

यूपी में साल के आखिरी दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की. झांसी में तैनात सेंट्रल जीएसटी की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी (आईआरएस) सहित पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
साल के आखिरी दिन सीबीआई का बड़ा ट्रैप, झांसी की डिप्टी कमिश्नर समेत पांच गिरफ्तार, 90 लाख नकद और 21 किलो चांदी जब्त
Courtesy: x

उत्तर प्रदेशः यूपी में साल के आखिरी दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की. झांसी में तैनात सेंट्रल जीएसटी की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी (आईआरएस) सहित पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो अधीक्षक अनिल तिवारी और अजय कुमार शर्मा के अलावा एक व्यापारी और एक जीएसटी अधिवक्ता भी सीबीआई के जाल में फंसे हैं.

कारर्वाई को दबाने के लिए मांगी घूस

सीबीआई को जय दुर्गा हार्डवेयर के मालिक द्वारा पहले ही शिकायत दी गई थी कि उसके खिलाफ की गई कार्रवाई को दबाने के लिए 70 लाख रुपये की घूस मांगी जा रही है. बताया जा रहा है कि करीब आठ दिन पहले सेंट्रल जीएसटी की टीम ने जय दुर्गा हार्डवेयर पर छापा मारा था. इसके बाद लगभग 13 करोड़ रुपये की कर वसूली का दबाव बनाकर मामला रफा-दफा करने के बदले मोटी रकम की डील तय की गई.

व्यापारी और अधिवक्ता ने भागने की कोशिश की

शिकायत के आधार पर सीबीआई ने पूरी रणनीति के तहत ट्रैप की योजना बनाई. बुधवार सुबह टीम ने झांसी में कार्रवाई को अंजाम दिया. जब व्यापारी और अधिवक्ता को पकड़ा गया तो उन्होंने भागने की कोशिश की, जिसमें व्यापारी के पैर में चोट आने की सूचना है. हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी से इनकार किया है.

तीन जगहों पर एक साथ की छापेमारी

सीबीआई ने इसके बाद झांसी, ग्वालियर और दिल्ली स्थित आरोपियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. तलाशी के दौरान अब तक करीब 90 लाख रुपये नकद, संपत्तियों से जुड़े कई दस्तावेज, भारी मात्रा में जेवरात और चांदी की ईंटें बरामद की गई हैं. चांदी की ईंटों का कुल वजन 21 किलो से अधिक बताया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार सबसे ज्यादा नकदी और जेवरात सीजीएसटी अधिकारियों के आवास से मिले हैं.

संदेह की घेरे में सीजीएसटी के कुछ अन्य अधिकारी

सीबीआई का कहना है कि इस घूसखोरी प्रकरण में सीजीएसटी के कुछ अन्य अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. एजेंसी ने मंगलवार को केस दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की. डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी को दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य चार आरोपियों को झांसी से पकड़ा गया. सभी को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है, जहां गुरुवार को उन्हें विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.