menu-icon
India Daily

Meerut Snake: मेरठ के गांव में खौफनाक नजारा! किसान के आंगन से निकले 100 से ज्यादा सांप, गांव वालों ने गड्ढे में दफनाए

Meerut Snake: एक स्थानीय किसान महफूज सैफी बिस्तर पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्होंने अपने घर के आंगन में एक सांप देखा. यह देखकर वे तुरंत चौंक गए और अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने लगे.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Meerut Snake
Courtesy: social media

Meerut Snake: मेरठ के सिमौली गांव में रविवार रात एक ऐसा मंजर सामने आया जिसने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया. स्थानीय किसान महफूज सैफी अपने घर के आंगन में सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्होंने एक सांप को रेंगते देखा. पहले तो उन्होंने उसे मार दिया, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह बेहद चौंकाने वाला था.

सांप को मारते ही महफूज ने देखा कि उसी स्थान से और भी कई सांप बाहर निकलने लगे. दरवाजे के पास बने एक रैम्प के नीचे से सांप रेंगते हुए बाहर आ रहे थे. देखते ही देखते पूरे आंगन में सांपों की भरमार हो गई. डर के मारे उन्होंने शोर मचाया और गांव वाले इकट्ठा हो गए.

ग्रामीणों ने मिलकर मारे 50 से ज्यादा सांप

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मिलकर करीब 50 से ज्यादा सांपों को मार डाला. इसके बाद इन सांपों को एक गड्ढे में दफन कर दिया गया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया.

वन विभाग की जांच शुरू

सोमवार को वन विभाग के डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि 'हमें जानकारी मिली है कि सांपों को बिना विभाग को सूचना दिए मारकर जमीन में दफनाया गया, जो नियमों का उल्लंघन है. सभी सांप संरक्षित जीव हैं और इन्हें मारना कानूनन अपराध है.' DFO ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मारे गए सांप विषहीन थे और ज्यादातर जलस्रोतों या नमी वाली जगहों में पाए जाने वाले जलसांप थे.

ग्रामीणों को चेतावनी: ऐसे मामलों में तुरंत दें सूचना

राजेश कुमार ने कहा, 'वे संरक्षित जीव हैं... कृपया उन्हें नुकसान न पहुंचाएं और ऐसी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें.' वन विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि कुल कितने सांप मारे गए और उन्हें कहां दफनाया गया.