menu-icon
India Daily

मथुरा में ऑपरेशन लंगड़ा जारी, दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 25 हजार के इनामी साइबर अपराधी समेत चार बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहा पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार प्रभावी साबित हो रहा है. देर रात जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ों के दौरान पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीमों ने एक 25 हजार रुपये के इनामी साइबर अपराधी समेत कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Shilpa Shrivastava
Prem Kaushik
Reported By: Prem Kaushik
मथुरा में ऑपरेशन लंगड़ा जारी, दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 25 हजार के इनामी साइबर अपराधी समेत चार बदमाश गिरफ्तार
Courtesy: IDL

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहा पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार प्रभावी साबित हो रहा है. देर रात जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ों के दौरान पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीमों ने एक 25 हजार रुपये के इनामी साइबर अपराधी समेत कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

1 पहली मुठभेड़ गोवर्धन थाना क्षेत्र में गोवर्धन पुलिस और एसओजी मथुरा की संयुक्त कार्रवाई में हुई. पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार रुपये का इनामी साइबर अपराधी मो. साद उर्फ काला देवसेरस से गाठोली जमुनाबता बाईपास की ओर किसी रिश्तेदार के यहां छिपने जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर दी. खुद को पुलिस से घिरा देख आरोपी ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया कई सामान:

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया अपराधी बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड में लिप्त रहा है और देश के कई राज्यों में मासूम लोगों से ठगी कर चुका है. उसके खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

लूट और छीनेती की बढ़ती घटनाओं पर कार्रवाई:

2 दूसरी मुठभेड़ वृन्दावन थाना क्षेत्र में हुई, जहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ लूट और छीनेती की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी. हाल के दिनों में कई श्रद्धालुओं ने छीनेती की शिकायतें दर्ज कराई थीं. इन्हीं मामलों के खुलासे के क्रम में देर रात वृन्दावन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट और छीनेती की वारदातों में शामिल तीन बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में मोटरसाइकिल से वृन्दावन गौ ग्राम चौराहे से धोरेरा की ओर जा रहे हैं.

तीनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली:

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौरव, रोहित और विमल के रूप में हुई है. उनके कब्जे से तीन तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, पांच खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और श्रद्धालुओं से छीनी गई नकदी बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन लंगड़ा के तहत जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.