मायावती के बारे में 8 अनोखी बातें, जो शायद आप नहीं जानते


Kuldeep Sharma
15 Jan 2026

कांशी राम ने बनाया था BSP का उत्तराधिकारी

    बीएसपी के संस्थापक कांशी राम ने 2001 में मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. 2003 में उन्हें पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया.

पहली बार मुख्यमंत्री

    जून 1995 में मायावती पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं. तत्कालीन पीएम PV नरसिम्हा राव ने उन्हें ‘लोकतंत्र का चमत्कार’ बताया.

Tourists_harassed_in_Goa_(720_x_1280_px)_(3)

    मायावती ने 1995, 1997 और 2002 में तीन बार यूपी की मुख्यमंत्री पद संभाला. 1997 और 2002 में उन्हें बीजेपी के बाहरी समर्थन से सत्ता मिली.

पहला पूर्ण कार्यकाल

    2012 तक मायावती यूपी की पहली ऐसी मुख्यमंत्री बनीं, जिन्होंने 1960 के बाद पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा किया.

पहली महिला SC मुख्यमंत्री

    मायावती पहली महिला हैं, जो अनुसूचित जाति से मुख्यमंत्री बनीं. उन्हें लाखों लोग दलित समाज की प्रतीक मानते हैं और ‘बहनजी’ कहकर सम्मानित करते हैं.

2012 में विधानसभा चुनाव में हार और राज्‍यसभा

    2012 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद मायावती ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और बाद में राज्‍यसभा सदस्य बनीं.

2018 में राज्‍यसभा से इस्तीफा

    2018 में उन्होंने राज्‍यसभा से इस्तीफा दिया, यह कहते हुए कि उन्हें दलित अत्याचारों पर बोलने का समय सीमित किया जा रहा था.

More Stories