menu-icon
India Daily

सेक्टर 36 में खड़ी गाड़ी से शीशा तोड़कर निकाला था बैग, लगी पुलिस की गोली

अपराधियों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस, एक स्कूटी डी एल 8 एसटी 5228 बरामद किया गया.  एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण सिंह ने बताया कि दिनांक 15.05.2025 को शाम के समय सेक्टर 36 के एक मकान के सामने से खडी एंडेवर गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखें पर्स से ₹4000 तथा आधार कार्ड व अन्य सामान चोरी किया गया था.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
The bag was taken out by breaking the glass of a car parked in Sector 36, police shot him
Courtesy: Pinterest

नोएडा में अपराधियों के पर निकल आए हैं. यहां पुलिस चेकिंग के दौरान अपराधी को भारी हथियार के साथ बरामद किया गया. थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा सोम बाजार कट के सामने चेकिंग की जा रही थी. तभी सामने से स्कूटी पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखे. पुलिस ने रूकने का इशारा किया. लेकिन वह नहीं रुके. उल्टा स्कूटी को मोड़ कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए सेक्टर 43 जंगल की तरफ भागने लगे.

आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल अपराधी की पहचान कर ली गई है. खबरों के अनुसार उसकी पहचान नदीम पुत्र सलीम निवासी दया बस्ती रेलवे कॉलोनी थाना सराय रोहिल्ला दिल्ली के रूप में हुई. 

हथियार बरामद

अपराधियों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस, एक स्कूटी डी एल 8 एसटी 5228 बरामद किया गया.  एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण सिंह ने बताया कि दिनांक 15.05.2025 को शाम के समय सेक्टर 36 के एक मकान के सामने से खडी एंडेवर गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखें पर्स से ₹4000 तथा आधार कार्ड व अन्य सामान चोरी किया गया था.
जिसमे से 2000 रूपये, एक आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ है.

घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है. कांबिंग के दौरान नदीम के दो अन्य सह अभियुक्तों आकाश उर्फ टमाटर उर्फ लाला पुत्र केत सिंह तथा आशीष पुत्र सीताराम निवासी गण दया बस्ती रेलवे कॉलोनी, सराय रोहिल्ला, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया. आपको बता दें कि ये कोई ऐसे वैसे अपराधी नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार अभियुक्त नदीम का अपराध से पुराना नाता है. लूट व चोरी जैसे अपराध को कई सालों से ये अंजाम दे रहा है. इसके विरूद्ध एक दर्जन से अधिक लूट व चोरी के अभियोग पंजीकृत है.