menu-icon
India Daily

मथुरा में 90 बांग्लादेशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध रूप से भारत में रहने का आरोप; सभी दस्तावेज किए बरामद

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां 90 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों में 37 पुरुष, 31 महिलाएं और 22 बच्चे शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bangladeshi Caught In UP
Courtesy: Pinterest

Bangladeshi Caught In UP: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां 90 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों में 37 पुरुष, 31 महिलाएं और 22 बच्चे शामिल हैं. यह मामला मथुरा के नौझील थाना क्षेत्र के खजपुर गांव के एक स्थानीय ईंट भट्ठे से सामने आया, जहां पुलिस ने इन नागरिकों को पकड़ा. 

पुलिस के अनुसार, इन बांग्लादेशी नागरिकों का संबंध बांग्लादेश के कुरीग्राम जिले से है. वे पिछले तीन से चार महीने पहले मथुरा आए थे, लेकिन कुछ लोग इससे पहले राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्षों से रह रहे थे. इन आरोपियों ने अपने अवैध ठहराव के दौरान पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बनवा लिए थे, जो भारत में उनके स्थायी निवास का गलत प्रमाण प्रस्तुत कर रहे थे.

दस्तावेज किए बरामद

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि इन सभी के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम, 1946 की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इनके पास से 31 मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड, दो असली आधार कार्ड और चार आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी बरामद की हैं.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

यह मामला सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि यह खुलासा करता है कि बिना वैध दस्तावेजों के लोग वर्षों तक देश में रह सकते हैं और सरकारी पहचान पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन दस्तावेजों को जारी करने में कौन लोग शामिल थे और इसे किस स्तर पर अंजाम दिया गया. इस मामले के बाद, पुलिस इन आरोपियों के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और उनके भारत आने के तरीके की पड़ताल कर रही है. सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.