menu-icon
India Daily

Video: 'डंडे से पीटा, थप्पड़ मारे...', CCSU के केपी हॉस्टल में वार्डन ने छात्रों के साथ की बदसलूकी; जानें क्या है पूरा मामला

CCSU के केपी बॉयज हॉस्टल के वॉर्डन डीके चौहान द्वारा छात्रों की बर्बर पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वॉर्डन रात के अंधेरे में चार छात्रों को बुरी तरह से पीट रहे हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
CCSU Viral Video
Courtesy: X

CCSU Viral Video: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) के केपी बॉयज हॉस्टल के वॉर्डन डीके चौहान द्वारा छात्रों की बर्बर पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वॉर्डन रात के अंधेरे में चार छात्रों को बुरी तरह से पीट रहे हैं, उन्हें लाठी से मार रहे हैं और थप्पड़ जड़ रहे हैं. यह घटना जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, छात्रों के बीच में जबरदस्त गुस्सा फैल गया.

घटना के अनुसार, वॉर्डन डीके चौहान ने छात्रों को जबरदस्ती पीटना शुरू किया जब उन्होंने हॉस्टल के गलियारे में पानी गिरा हुआ देखा और छात्र देर रात तक अपने कमरों में मौजूद थे. छात्रों के मुताबिक, यह सिर्फ एक मामूली बात थी, लेकिन वॉर्डन ने अपनी गुस्से की वजह से इस स्थिति को हाथापाई में बदल दिया. घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया और यह जल्द ही वायरल हो गया.

छात्रों का आरोप और विरोध

छात्रों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब वॉर्डन ने इस तरह का हिंसक व्यवहार किया है. वे आरोप लगा रहे हैं कि चौहान पहले भी कई बार छात्रों के साथ बदसलूकी कर चुके हैं और उन्हें शारीरिक दंड दे चुके हैं. छात्रों ने वॉर्डन की तत्काल बर्खास्तगी की मांग करते हुए धरणा शुरू कर दिया है और पूरे परिसर में हंगामा मच गया है.

प्रशासन की चुप्पी

हजारों छात्रों के विरोध के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे छात्रों में और भी गुस्सा फैल गया है. प्रशासन की चुप्पी ने छात्रों को और भी ज्यादा नाराज कर दिया है और अब वे अपना विरोध और तेज करने की योजना बना रहे हैं.