menu-icon
India Daily

शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंचकर महिला ने काटा हंगामा, गुस्साए शख्स ने उतारा मौत के घाट; ऐसे लगाया शव को ठिकाने

मथुरा में 5 अगस्त को गंग नहर के पास एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान बरखा के रूप में हुई. वह मंडी में मजदूरी करती थी. जांच में पता चला कि उसकी हत्या उसके परिचित ऑटो चालक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mathura Crime News
Courtesy: Pinterest

Mathura Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला की उसके परिचित ऑटो चालक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना 5 अगस्त की रात की है. राया क्षेत्र में मांट ब्रांच गंग नहर के पास एक महिला का शव मिला था, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस को महिला की जेब से एक मोबाइल नंबर लिखा कागज मिला, जिससे उसकी पहचान बरखा निवासी नरहौली (हाइवे) के रूप में हुई. बरखा मंडी में मजदूरी करती थी और अकसर ऑटो से सफर करती थी.

शकील और उसके दोस्त को किया अरेस्ट

जांच के दौरान मोबाइल नंबर की मदद से पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया. शुक्रवार रात करीब 11:45 बजे मथुरा-बरेली हाइवे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने ऑटो चालक शकील और उसके दोस्त चंद्रवीर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में शकील ने बताया कि उसका पिछले तीन महीने से बरखा के साथ रिश्ता था. वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी. एक बार उसने शकील के घर पर हंगामा भी किया था. इससे परेशान होकर शकील ने अपने दोस्त चंद्रवीर के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची.

गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

5 अगस्त की रात शकील ने बरखा को मंडी बुलाया और ऑटो में घुमाने के बहाने महावन, हाइवे की ओर ले गया. सुनसान जगह पर मौका पाकर दोनों ने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर के पास फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी भी बरामद कर ली है. दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है और अब जेल भेज दिए गए हैं.
मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग हैरान हैं कि प्यार और शादी के नाम पर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया.