Sanju Samson: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन के भविष्य को लेकर चल रही अफवाहों ने क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचा है. इन चर्चाओं के बीच संजू ने एक भावुक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने सफर को अपनी जिंदगी का सबसे खास हिस्सा बताया.
2013 में एक युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में RR के साथ डेब्यू करने वाले संजू ने इस फ्रेंचाइजी के लिए 11 सीजन खेले हैं और अब तक 155 मैचों में 4219 रन बनाकर टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं.
आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान संजू ने अपने दिल की बात कही. उन्होंने बताया कि कैसे राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक छोटे से गांव से निकलकर दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया. "RR मेरे लिए सब कुछ है. केरल के एक छोटे से गांव से आया एक बच्चा, जो अपनी प्रतिभा दिखाना चाहता था, उसे राहुल द्रविड़ सर और मनोज बडाले सर ने मंच दिया. उन्होंने मुझे मौका दिया कि मैं दुनिया को दिखा सकूं कि मैं क्या कर सकता हूं."
संजू ने यह भी बताया कि फ्रेंचाइजी ने शुरू से ही उन पर भरोसा जताया. "उस समय उन्होंने मुझ पर पूरा भरोसा किया. RR के साथ मेरा सफर शानदार रहा है और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है."
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि संजू सैमसन 2026 के आईपीएल सीजन से पहले RR छोड़कर नई शुरुआत करना चाहते हैं. इन खबरों की वजह 2025 का निराशाजनक सीजन माना जा रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स नौवें स्थान पर रही. संजू उस सीजन में चोट के कारण केवल नौ मैच ही खेल पाए. इसके अलावा, कुछ खबरों में यह भी कहा गया कि संजू और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बीच मतभेद थे, हालांकि द्रविड़ ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया.