लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर अव्यवस्था की जानकारी मिली है. एयरपोर्ट पर कथित तौर पर अव्यवस्था की वजह से एलायंस एयर की फ्लाइट में कई यात्री फंसे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, कई घंटे से यात्री एलायंस एयर की फ्लाइट में फंसे हुए हैं और फ्लाइट का क्रू उन्हें गुमराह कर रहा है. एलायंस एयर की यह फ्लाइट लखनऊ से दिल्ली जा रही थी लेकिन देरी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
खराब मौसम का दिया हवाला
एक यात्री ने बताया कि उड़ान में देरी का कारण पूछे जाने पर क्रू यात्रियों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्रू का कहना है कि दिल्ली में मौसम की खराबी के कारण उड़ान में देरी हो रही है. वहीं यात्री पूरे ना होने को भी फ्लाइट में देरी का कारण बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस यात्रियों से सही जानकारी छुपा रही है.
तो फ्लाइट हो रद्द
पिछले साल फ्लाइट में देरी को लेकर एविएशन मिनिस्टर ने एयरलाइंस को सख्त निर्देश दिए थे. राममोहन नायडू ने कहा था कि अगर उड़ान में देरी होती है तो यात्रियों को सही जानकारी दी जाए और अगर किसी फ्लाइट में तीन घंटे से ज्यादा की देरी होती है तो उसे कैंसिल किया जाए. यह भी कहा गया था कि अगर विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट में देरी होती है तो या उड़ान कैंसिल होती है तो यात्रियों को इसकी सटीक जानकारी दी जाए.