menu-icon
India Daily

नाना से झगड़ाकर बिजली के तारों पर लेट गया शख्स, घंटों तक बत्ती रही गुल; हाई वोल्टेज ड्रामा का Video वायरल

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा दिया. दिल्ली से अपनी ननिहाल आए एक युवक ने गुस्से में बिजली के खंभे पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा कर डाला.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Man Climbs Electric Pole
Courtesy: X

Man Climbs Electric Pole: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा दिया. दिल्ली से अपनी ननिहाल आए एक युवक ने गुस्से में बिजली के खंभे पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा कर डाला. वह तारों के ऊपर चढ़ गया और वहीं लेट गया, जिससे पूरे इलाके की बिजली काटनी पड़ी और घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

जानकारी के अनुसार, साबिर नाम का 38 वर्षीय व्यक्ति, जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली का रहने वाला है और राजमिस्त्री का काम करता है, अपनी ननिहाल फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र स्थित कश्मीरी गेट मोहल्ले में आया हुआ था. बताया जा रहा है कि रविवार को उसकी अपने नाना से किसी बात पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद वह गुस्से में आ गया और मोहल्ले में स्थित एक बिजली के पोल पर चढ़ गया.

तारों के झुंड पर लेट गया

साबिर पड़ोसी की छत से होते हुए ऊपर बिजली की लाइन तक पहुंचा और तारों के झुंड पर लेट गया. जैसे ही लोगों ने उसे वहां देखा, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पहले परिवार के लोग और पड़ोसी, खासकर उसकी पत्नी फरजाना और रिश्तेदार पप्पू ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था.

मौके पर पहुंची पुलिस

बिजली विभाग को तुरंत सूचना दी गई और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई ताकि कोई हादसा न हो. इसके बाद पुलिस को भी बुलाया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद, पुलिस ने साबिर को नीचे उतारा. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग हैरानी जता रहे हैं कि उसने जान जोखिम में डाल दी.

प्लास्टिक कोटिंग से ढके थे तार

सौभाग्य से, एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि जिन तारों पर साबिर लेटा था, वे PVC यानी प्लास्टिक कोटिंग से ढके हुए थे, इसीलिए उसे करंट नहीं लगा. अगर ये तार नंगे होते, तो मामला जानलेवा हो सकता था. थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि साबिर मानसिक रूप से अस्वस्थ और नशे का आदी भी हो सकता है. वह एक हफ्ते पहले ही ननिहाल आया था और तभी से अजीब व्यवहार कर रहा था. फिलहाल उसका मेडिकल चेकअप करवाया गया है और उसे दिल्ली वापस भेज दिया गया है.

इस पूरी घटना के चलते लगभग 1 घंटे तक इलाके की बिजली काटनी पड़ी, जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई. मगर गनीमत रही कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. इस तरह के ड्रामे ने न सिर्फ बिजली विभाग और पुलिस को सतर्क कर दिया, बल्कि पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना दिया.