Nupur Sanon: कृति सेनन की बहन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन अपने फैशन ब्रांड 'लेबल नोबो' को लेकर विवादों में घिर गई हैं. नेटिजन्स ने सोशल मीडिया, खासकर रेडिट पर उनके ब्रांड की कपड़ों की कीमतों को लेकर उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया. लोगों ने 'लेबल नोबो' की वेबसाइट पर बेसिक कपड़ों की ऊंची कीमतों को देखकर इसे 'खरीदारों को धोखा देना' करार दिया. कुछ ने तो इसे मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश तक बता दिया.
रेडिट पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में 'लेबल नोबो' के कपड़ों की कीमतें सामने आईं. एक असममित ड्रेस की कीमत 10,900 रुपये और मैक्सी ड्रेस 10,700 रुपये में बेची जा रही थी. मिनी ड्रेस, जंपसूट और रोम्पर जैसी चीजें भी 9,000 से 12,000 रुपये के बीच थीं. इन कीमतों ने फैशन प्रेमियों को हैरान और नाराज कर दिया. एक नेटिजन ने लिखा, 'यह समझ नहीं आता कि इतने बुनियादी कपड़े इतनी ऊंची कीमत पर क्यों बेचे जा रहे हैं. क्या यह मनी लॉन्ड्रिंग है?' किसी ने कमेंट करते हुए कहा, 'ये अब तक के सबसे बदसूरत कपड़े हैं.' तीसरे यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'लेबल नोबो का नाम अधूरा है, क्योंकि यह 'कोई नहीं खरीदेगा' होना चाहिए.'
नेटिजन्स ने न केवल कीमतों, बल्कि कपड़ों की डिजाइन पर भी सवाल उठाए. कई लोगों ने इन्हें 'फ़ास्ट फैशन' और 'बेसिक' बताया, जो इतनी ऊंची कीमतों के लायक नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इन कपड़ों में कुछ भी खास नहीं है. यह सस्ते मार्केट से मिलने वाले कपड़ों जैसा लगता है, लेकिन कीमतें प्रीमियम ब्रांड की तरह हैं.' इस ट्रोलिंग ने सोशल मीडिया पर 'लेबल नोबो' के खिलाफ माहौल गर्म कर दिया है.
नूपुर सेनन ने अभी तक इन आरोपों और ट्रोलिंग पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है. उनके ब्रांड की वेबसाइट पर उपलब्ध कलेक्शन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. फैंस और ट्रोलर्स यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि नूपुर इस मामले पर क्या सफाई देती हैं. कुछ लोग मानते हैं कि ब्रांड की कीमतें सेलिब्रिटी स्टेटस का फायदा उठाने की कोशिश हो सकती हैं, जबकि अन्य इसे बिजनेस स्ट्रैटेजी का हिस्सा मान रहे हैं.
नूपुर सेनन ने 2019 में अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' से डेब्यू किया था. बी प्राक का यह गाना सुपरहिट रहा. इसके बाद 2021 में वे 'फिलहाल 2: मोहब्बत' में भी अक्षय के साथ नजर आईं. 2023 में नूपुर ने तेलुगु फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' में अहम किरदार निभाया था. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'नूरानी चेहरा' भी रिलीज के लिए तैयार है.