Mumbai Rain: मुंबई में मूसलाधार बारिश के साथ इस हफ्ते की शुरुआत हुई, जिसने शहर की रफ्तार को धीमा कर दिया है. बीते 24 घंटे में, यानी सोमवार सुबह 8 बजे तक, मुंबई में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई. आईएमडी कोलाबा स्टेशन ने 100 मिमी, जबकि आईएमडी सांताक्रूज ने 86 मिमी बारिश दर्ज की.
लेकिन सबसे ज्यादा बारिश हुई वडाला इलाके में, जहां 161.4 मिमी पानी गिरा. इसके बाद माटुंगा में 147.55 मिमी, लोअर परेल में 143.46 मिमी, और वर्ली फायर स्टेशन पर 140.73 मिमी बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी उपनगरों की बात करें तो, बांद्रा में 134.59 मिमी और बीकेसी फायर स्टेशन पर 103.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
वहीं पूर्वी उपनगरों में बारिश थोड़ी कम रही. सबसे ज्यादा बारिश चेंबूर में 111 मिमी हुई, जबकि कुर्ला के एल वॉर्ड ऑफिस, पवई का पासपोली इलाका और चेंबूर फायर स्टेशन में बारिश 81.74 मिमी से 86.53 मिमी के बीच रही. आपको बता दें कि इस साल 2025 में दक्षिण-पश्चिम मानसून 26 मई को मुंबई में दस्तक दे चुका था और तब से शहर में रुक-रुककर बारिश हो रही है, लेकिन अब ये रफ्तार तेज हो गई है.
बारिश का असर केवल सड़कों तक ही सीमित नहीं रहा. इंडिगो एयरलाइंस ने भी एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मुंबई में भारी बारिश हो रही है, जिससे फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ा है. अगर आप आज सफर कर रहे हैं, तो ट्रैफिक और देरी को ध्यान में रखते हुए समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें.'
उन्होंने यात्रियों को सलाह दी है कि फ्लाइट स्टेटस चेक करें और ऐप या वेबसाइट के जरिए अपडेट लेते रहें, क्योंकि मौसम की स्थिति को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. इस मानसून की शुरुआत में ही मुंबई ने दिखा दिया है कि ये मौसम कितना जबरदस्त हो सकता है.