menu-icon
India Daily

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में RJD की खास रणनीति, युवा चेहरों से बदलेगा चुनावी खेल, उम्रदराज नेताओं की टिकट पर चलेगी कैंची

बिहार चुनाव में राजद ने युवाओं को प्राथमिकता देने का फैसला किया है. टिकट वितरण में कई उम्रदराज नेताओं की जगह युवा चेहरों को मौका मिलेगा. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी ने युवाओं को संगठन और विचारधारा से जोड़ने के लिए कई अभियान चलाए हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
तेजस्वी यादव
Courtesy: Social Media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बार राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद ने युवाओं पर बड़ा दांव लगाने का फैसला किया है. पार्टी ने संकेत दिए हैं कि टिकट वितरण में उम्रदराज नेताओं की बजाय युवा चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी. पार्टी मानती है कि बिहार में 58 प्रतिशत आबादी युवा है और इन्हें साधने वाला दल ही चुनावी बढ़त हासिल करेगा.

मिली जानकारी के मुताबिक राजद ने कई वरिष्ठ नेताओं के टिकट काटकर समर्पित और जिताऊ युवा चेहरों को मौका देने की योजना बनाई है और इसकी तलाश भी पूरी कर ली है. हालांकि यह भी संभावना है कि कुछ सीटों पर वरिष्ठ नेताओं के करीबी उम्मीदवारों को उतारा जाए. राजद का मकसद यह संदेश देना है कि अगर उसकी सरकार बनी तो वह नई पीढ़ी की आकांक्षाओं और जरूरतों पर ध्यान देगी.

युवाओं को विशेष प्राथमिकता

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी में युवाओं की भूमिका लगातार बढ़ रही है. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही उन्होंने युवाओं को अधिक अवसर दिए. पार्टी के युवा प्रवक्ता लगातार विपक्ष को कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं. इसी कारण से इस बार टिकट वितरण में युवाओं को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है.

कई कार्यक्रम आयोजित 

पार्टी ने युवाओं को जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं. युवा राजद प्रकोष्ठ ने पिछले दो-तीन वर्षों में युवाओं को केंद्रित कर कई अभियान चलाए. वर्ष 2023 में अनुमंडल स्तर पर आंबेडकर परिचर्चा आयोजित की गई, वहीं जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन और ग्राम चौपालों का आयोजन हुआ. प्रखंड और तहसील स्तर तक युवा समितियां बनाई गईं ताकि युवाओं की सीधी भागीदारी बढ़े.

संगठन से जोड़ने की कोशिश

इसके अलावा, राज्य स्तर पर भी युवाओं को राजनीति में सक्रिय करने के प्रयास हुए. मिलर हाईस्कूल में युवा चौपाल और बापू सभागार में युवा संसद का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में युवाओं को विचारधारा और संगठन से जोड़ने की कोशिश की गई. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी. पार्टी ने वैचारिक, सांगठनिक और रणनीतिक स्तर पर युवाओं को पूरी तरह तैयार किया है. उनका कहना है कि बूथ स्तर तक की कमेटियां युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देंगी और चुनाव प्रचार में भी वे अहम योगदान देंगे.