menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: BJP अगर 80 की अस्सी जीत रही है तो राजभर के क्यों... लगा रहे हैं?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी घमासान जोरों पर है और तमाम पार्टियां जीत के दावे कर रही है. इसी कड़ी में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर जुबानी हमला किया है. अजय राय ने बीजेपी राज्य में सभी 80 सीटों पर जीत के दावे को खारिज कर दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ajay Rai

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले तमाम पार्टियां अपने-अपने कुनबे को बढ़ाने में शिद्दत से जुटी है और तरह-तरह के दावे कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी के उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीट जीतने के दावे पर तंज कसा है. अजय राय ने कहा कि अगर बीजेपी राज्य में सभी सीटें जीत रही है तो फिर वो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओपी राजभर के पीछे क्यों पड़ी है. हम अपनी सीटों पर लड़ेंगे. हमारे पास 17 सीटें हैं. हम पूरी ताकत से उन सीटों पर लड़ेंगे और जीतेंगे भी. बीजेपी के मुताबिक अगर वे (बीजेपी) 80/80 सीटें जीत रहे हैं तो सबके पीछे क्यों हैं, अकेले लड़ें और जीतें. राजभर को क्यों.... लगा रही है. बीजेपी अनुप्रिया की चमचागिरी में लगी है कि चुनाव में हमारे साथ रहे. ये बातें कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय ने कही है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज हम उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को अखिलेश यादव आगरा में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे