Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले तमाम पार्टियां अपने-अपने कुनबे को बढ़ाने में शिद्दत से जुटी है और तरह-तरह के दावे कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी के उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीट जीतने के दावे पर तंज कसा है. अजय राय ने कहा कि अगर बीजेपी राज्य में सभी सीटें जीत रही है तो फिर वो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओपी राजभर के पीछे क्यों पड़ी है. हम अपनी सीटों पर लड़ेंगे. हमारे पास 17 सीटें हैं. हम पूरी ताकत से उन सीटों पर लड़ेंगे और जीतेंगे भी. बीजेपी के मुताबिक अगर वे (बीजेपी) 80/80 सीटें जीत रहे हैं तो सबके पीछे क्यों हैं, अकेले लड़ें और जीतें. राजभर को क्यों.... लगा रही है. बीजेपी अनुप्रिया की चमचागिरी में लगी है कि चुनाव में हमारे साथ रहे. ये बातें कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय ने कही है.
Also Read
#WATCH | Lucknow: On SP and Congress seat sharing, Uttar Pradesh Congress chief Ajay Rai says, “We will fight on our seats. We have 17 seats. With all our strength we will fight and win those seats as well. As per the BJP, if they are winning 80/80 seats then why they are behind… pic.twitter.com/JvoKbOBPhJ
— ANI (@ANI) February 22, 2024
अखिलेश यादव के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज हम उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को अखिलेश यादव आगरा में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे