menu-icon
India Daily

Kanwar Yatra: गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, कांवड़ियों को रौंदती हुई निकली तेज रफ्तार एंबुलेंस, 2 की मौत

गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कांवड़ियों को कुचल दिया. हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी श्रद्धालु हरिद्वार जल लेने जा रहे थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी और बाइक चकनाचूर हो गए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kanwar Yatra
Courtesy: Pinterest

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दिल्ली-मेरठ हाईवे पर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कांवड़ यात्रा पर निकले पांच श्रद्धालुओं को कुचल दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा कदराबाद के पास रात करीब 11:45 बजे हुआ, जब सभी कांवड़िए हरिद्वार की ओर जल लेने जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एंबुलेंस इतनी तेज थी कि उसने पहले एक स्कूटी और बाइक को टक्कर मारी, जिससे सभी यात्री सड़क पर गिर पड़े. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल श्रद्धालुओं को गंभीर हालत में मोदीनगर के लाइफ अस्पताल और मेरठ के शुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किसकी थी एंबुलेंस? 

हैरानी की बात ये है कि जिस एंबुलेंस ने हादसा किया, वह मोदीनगर के लाइफ अस्पताल की थी, जिसे बीजेपी विधायक डॉ. मंजू सिवाच के पति देवेंद्र सिवाच संचालित करते हैं. हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया और पुलिस प्रशासन को तुरंत मौके पर पहुंचना पड़ा. एसीपी ज्ञान प्रकाश राय और एसएचओ नरेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

पुलिस जांच शुरू, एंबुलेंस जब्त

डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया, 'हादसे में पांच कांवड़िए शामिल थे, जिनमें से दो की मौत हो गई है और बाकी अस्पताल में भर्ती हैं. एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है.' फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

इलाके में रोष और चिंता

हादसे के बाद से कांवड़ियों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है. हर साल सावन में लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, ऐसे में यह हादसा सड़क सुरक्षा और लापरवाही पर बड़े सवाल खड़े करता है. पुलिस ने लोगों से अफवाहें न फैलाने और जांच पूरी होने तक संयम रखने की अपील की है.

सम्बंधित खबर