Kanpur News: कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस की कथित पिटाई और उत्पीड़न से त्रस्त एक युवक ने आत्महत्या कर ली. कोटरा गांव के 42 साल के जीतू निषाद ने सोमवार को फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें पैसे की उगाही और मारपीट शामिल हैं. इस मामले में घाटमपुर विधायक के हस्तक्षेप के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
जीतू निषाद, जो गुजरात के सूरत में प्राइवेट नौकरी करते थे, पिछले तीन महीनों से अपने गांव कोटरा में थे. उनकी पत्नी सुमन और तीन बेटियां हैं. 4 जून को जीतू और सुमन के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद सुमन अपनी बेटियों के साथ मायके बीरबल अकबरपुर चली गईं. जीतू के पिता रमेश ने बताया, “मेरा बेटा 6 जून को पत्नी को लेने ससुराल गया, लेकिन ससुराल वालों ने सुमन को भेजने से इनकार कर दिया. जीतू ने जिद की तो सुमन ने पुलिस को बुला लिया.'' पुलिस ने जीतू को कोटरा गांव की अस्थाई पुलिस चौकी ले जाकर समझौता करवाया और छोड़ दिया. लेकिन 8 जून को फिर से ससुराल जाने पर सुमन के परिवार ने जीतू के साथ अभद्रता की। सुमन ने दोबारा पुलिस को फोन किया, जिसके बाद पुलिस ने जीतू को चौकी ले जाकर कथित तौर पर पीटा.
#Kanpur
— Simer Chawla (@Simerchawla20) June 10, 2025
गजब #कानपुर पुलिस
पति-पत्नी की लड़ाई में पहुंची पुलिस ने युवक से 50000 मांगे
अनाज बेचकर युवक ने दिए 20000 दे दिये,बाकी 30000 के लिए पुलिस प्रताड़ित कर रही थी
अखिरकार युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,देर रात मौके पर पहुंची भाजपा विधायक ने सीनियर अधिकारियों को… pic.twitter.com/p7ajdjXOCZ
पुलिस पर उगाही और मारपीट का आरोप
जीतू के पिता रमेश ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “पुलिस ने बेटे को छोड़ने के लिए 20 हजार रुपये मांगे. मैंने गेहूं बेचकर 15 हजार रुपये दिए, लेकिन पुलिस ने बाकी 5 हजार रुपये के लिए धमकाया.'' 9 जून को सुबह जीतू घर लौटे, लेकिन शाम को उन्होंने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. रमेश ने बताया, “जब हमने खाना खाने के लिए बुलाया, तो खिड़की से देखा कि वह फंदे से लटक रहा था. दरवाजा तोड़कर उसे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.''
दिनांक 09.06.2025 को थाना सजेती अन्तर्गत ग्राम कुटरा निवासी एक व्यक्ति द्वारा डायल 112 को सूचना दी गयी, कि उसके पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि पति-पत्नी के आपसी झगड़े में स्थानीय पुलिस द्वारा पति के साथ मारपीट की गयी है जिससे आहत होकर पति ने… pic.twitter.com/zI0KELOIh0
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) June 10, 2025
विधायक के दबाव में पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने तुरंत कानपुर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी से संपर्क किया. विधायक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस पर कार्रवाई की मांग की. डीसीपी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी दरोगा गौरव सहूलिया और हेड कॉन्स्टेबल रवि को निलंबित कर दिया. साथ ही, जीतू की पत्नी सुमन और उनके पिता रामकिशोर के खिलाफ भी सजेती थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस चौकी बनी ‘लूट का अड्डा’
कोटरा गांव के ग्रामीणों ने डीसीपी साउथ को बताया कि स्थानीय पुलिस सहायता केंद्र लूट का अड्डा बन चुका है. उनका आरोप है कि पुलिसकर्मी छोटे-मोटे विवादों में लोगों को डराकर पैसे वसूलते हैं. ग्रामीणों ने बताया, “10 दिन पहले गांव के भोला ने भी फंदा लगाकर जान दी थी, जिसके पीछे भी पुलिस की प्रताड़ना की आशंका है.''