Jhansi Gangrape: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां पर 3 लोगों ने एक नाबालिग लड़की का चलती कार में 4 घंटे तक रेप किया. तीनों युवकों ने पहले नाबालिग युवती का अपहरण किया फिर गैंगरेप करने के बाद 15 किमी दूर सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. इस दौरान एक युवक ने नाबालिग लड़की की मांग भी भर दी.
वहीं जब इस घटना को लेकर पीड़िता के पिता प्रेमनगर थाने में शिकायत करने पहुंचे तो इंस्पेक्टर ने अलग ही नैतिकता की बात कहते हुए ज्ञान दिया कि तुमसे तुम्हारी बेटी संभल नहीं रही है. उल्लेखनीय है कि घटना का पता तब चला जब पीड़िता बदहवास हालत में नंगे पैर अपनी बुआ के घर पहुंची और अपने साथ हुई पूरी घटना सुनाई.
पीड़िता की बुआ के अनुसार यह घटना मंगलवार की है जब उनकी भतीजी घर से जरूरी काम के लिए सुबह 6 बजे निकली थी लेकिन शाम तक नहीं लौटी. जब बेटी को ढूंढने के लिए पिता निकले तो उन्हें खेत के पास उसकी एक चप्पल मिली. पिता ने चिंता होने पर मुझे फोन किया. हालांकि करीब सुबह 10:30 बजे वो मेरे घर में बदहवास हालत में पहुंची और उसके पैर में चप्पल तक नहीं थी.
फुफेरी भाई के अनुसार बहन डरी और घबराई हुई थी. मां के बार-बार पूछने पर उसने पूरा किस्सा बताया कि कैसे जब वो खेत के पास खड़ी तो 3 लोग कार से आए और उसे जबरन कार में बिठा लिया. पीड़िता ने आरोपियों की पहचान सोनू और मनीष के तौर पर की. इनके अलावा एक और व्यक्ति कार में था जो ड्राइव कर रहा था.
पीड़िता ने आगे बताया कि तीनों ने उसके साथ चलती कार में रेप किया और बाद में सोनू ने उसकी मांग भरकर करौंदा माता मंदिर के पास फेंककर चले गए. वहां से नाबालिग पीड़िता नंगे पैर बुआ के घर पहुंची. वहीं पुलिस ने भी पीड़िता से पूछताछ करने के बाद एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
फुफेरे भाई के अनुसार कार सवार आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया था कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वो उसकी बहन के साथ भी यही घटना दोहराएंगे और उसके पिता को जान से मार देंगे जिसकी वजह से वो बहुत ज्यादा डर गई थी. भाई ने आगे बताया कि जब वो प्रेमनगर थाना प्रभारी को पूरी घटना सुना रहे थे तो इंस्पेक्टर ने उलटा पीड़िता के पिता को ही धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि लड़की संभाल नहीं सकते हो, देख नहीं पाते कि कहां जा रही है. इतना ही नहीं पुलिस ने पीड़िता का न तो मेडिकल टेस्ट कराया है और उसे थाने में ही 6 घंटे तक पूछताछ के नाम पर बिठाए रखा.
वहीं जब इस मामले पर CO सदर स्नेहा तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रेमनगर थाने में रेप का केस दर्ज कर लिया गया है और एक नामजद आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है और आगे जैसे-जैसे सबूत मिलेंगे कार्रवाई की जाएगी.