menu-icon
India Daily

'मां गलत धंधे में धकेलने....', 9 साल की बच्ची ने सौतेली मां पर लगाए सनसनी आरोप; थाने में जाकर की शिकायत

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक 9 साल की गोद ली गई बच्ची ने बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. थाना सदर क्षेत्र से सामने आई इस घटना में बच्ची ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ लोग उसे गलत धंधे में धकेलने की कोशिश कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Agra News
Courtesy: Pinterest

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक 9 साल की गोद ली गई बच्ची ने बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. थाना सदर क्षेत्र से सामने आई इस घटना में बच्ची ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ लोग उसे गलत धंधे में धकेलने की कोशिश कर रहे थे. जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई.

बच्ची ने बताया कि जब उसे जबरन गलत काम करने के लिए दबाव डाला गया, तो उसने साहस दिखाते हुए आरोपियों को कमरे में बंद कर दिया और वहां से भाग निकली. वह सीधे पुलिस चौकी पहुंची और वहां अपने आरोपियों के नाम साफ-साफ एक वीडियो के माध्यम से बताए. वीडियो में बच्ची ने घटना का पूरा ब्योरा दिया और पुलिस को सारी जानकारी दी.

आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

इसके बाद थाना सदर बाजार की पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. एसीपी सदर के अनुसार, आरोपी महिला के खिलाफ मामले की जांच जारी है और सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

गोद ली बेटी को बेरहमी से पीटा 

यह घटना दो दिनों में दूसरा ऐसा मामला है. रविवार को चंडीगढ़ के पीजीआई (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) में काम करने वाले एक डॉक्टर ने अपनी 10 साल की गोद ली बेटी को बेरहमी से पीटा. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे देखकर सभी दंग रह गए. यह घटना 14 जून को शिमला में हुई थी, जब पूरा परिवार रिश्तेदार के घर ठहरा हुआ था.

इन दोनों घटनाओं ने समाज में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और बाल आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है. अब देखना यह है कि इन दोनों मामलों में क्या कार्रवाई होती है और बच्चों को लेकर समाज में जागरूकता कैसे बढ़ती है