menu-icon
India Daily

'मैं चाहती हूं कि वे सलाखों के पीछे जाएं...', छात्रा ने की हॉस्टल में आत्महत्या, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा

Greater Noida Suicide Case: ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना के बाद छात्रों में रोष फैल गया, जिसे पुलिस ने शांत कराया. मामले की जांच जारी है और प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Girl suicide in hostel
Courtesy: Social Media

Greater Noida Suicide Case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 18 जुलाई को सामने आई. 21 साल की ज्योति शर्मा ने इंग्लिश में सुसाइड नोट में लिखा– अगर मेरी मौत के लिए PCP और डेंटल मेडिकल के टीचर जिम्मेदार हैं. शैंग मैम और महेंद्र सर मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं. मैं चाहती हूं कि वे जेल जाएं. उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. उन्होंने मुझे अपमानित किया. मैं उनकी वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में हूं. मैं चाहती हूं कि उन्हें भी यही सब सहना पड़े. सॉरी… मैं अब और नहीं जी सकती. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडीसीपी यानी अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. प्राथमिक जांच और छात्रा के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आत्महत्या के मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है. 

विश्वविद्यालय परिसर में तनाव की स्थिति

इस घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. कई छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना पर सवाल उठाए और सुरक्षा तथा मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर रोष व्यक्त किया. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेता और उन्हें मानसिक रूप से सहयोग नहीं मिलता.

दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई 

हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सफलता प्राप्त की. प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि छात्रा की आत्महत्या के कारणों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि किसी की लापरवाही या जिम्मेदारी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मामले में जांच जारी

फिलहाल, मामले में जांच जारी है और पुलिस छात्रा के मोबाइल फोन, निजी डायरी और हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. साथ ही, छात्रा के सहपाठियों और मित्रों से भी पूछताछ की जा रही है.