'मैं खुलेआम गलत काम करता हूं...', छात्रों के सामने कॉलेज प्रिंसिपल की अजीब टिप्पणी से बढ़ा विवाद
संभल के एसएम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य का छात्रों के सामने दिए गये विवादित बयान के बाद छात्रों में नाराजगी है. जिसके बाद जांच की मांग की जा रही है.
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक कॉलेज प्राचार्य के विवादित बयान ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. प्राचार्य छात्रों के सामने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं, जिसके बाद छात्र संगठनों और आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. यह मामला चंदौसी स्थित एसएम डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार छात्र कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने समेत अन्य समस्याओं को लेकर प्राचार्य से मिलने पहुंचे थे. कॉलेज के प्राचार्य दानवीर सिंह छात्रों से बातचीत करते हुए खुद के व्यक्तित्व और व्यवहार को लेकर टिप्पणी करते हैं. वह कहते हैं कि मैं खुले दिल और खुले व्यक्तित्व वाला व्यक्ति हूं.' फिर वह आगे कहते हैं, 'जो लोग गलत काम करते हैं, वे छिपकर करते हैं. मेरी तरह खुलेआम कोई गलत काम नहीं करता. दुष्कर्म जो करते हैं, वो छिपकर करते हैं. मेरी तरह खुलकर कोई दुष्कर्म नहीं करता. मैं बहुत खुलकर कह रहा हूं.' इस बयान को लेकर छात्रों ने कड़ी आपत्ति जताई है.
चंदौसी शहर को लेकर प्राचार्य ने क्या कहा?
प्राचार्य चंदौसी शहर को लेकर भी विवादित टिप्पणी करते हैं. वह शहर को छोटे सोच वाला बताते हैं और छात्रों के घूमने फिरने को लेकर भी बयान देते हैं. प्राचार्य का कहना है कि उन्होंने कभी अपने कॉलेज के लड़के लड़कियों को घूमने से नहीं रोका, बल्कि बाहरी लोगों के साथ जाने से रोका है. उनका यह बयान भी सोशल मीडिया पर आलोचना का कारण बन गया है.
कब हुई थी यह बैठक?
बताया जा रहा है कि यह बैठक शनिवार को हुई थी, जब छात्र प्राचार्य कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. छात्रसंघ चुनाव के अलावा छात्रों ने पार्किंग शुल्क और अन्य प्रशासनिक मुद्दों को भी उठाया था. पार्किंग शुल्क को लेकर हुई चर्चा के दौरान ही यह पूरा विवाद सामने आया.
इस मामले ने इसलिए भी तूल पकड़ लिया है क्योंकि चंदौसी उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी का गृह क्षेत्र है. ऐसे में शिक्षा से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के इस तरह के बयान पर सवाल उठाए जा रहे हैं. छात्रों और स्थानीय लोगों का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की भाषा और सोच स्वीकार्य नहीं है.
इस मामले पर सफाई देते हुए प्राचार्य ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद प्राचार्य दानवीर सिंह यादव ने मौखिक सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया है. उनका कहना है कि उन्होंने खुले व्यक्तित्व और साफगोई की बात कही थी और गलत काम शब्द का सामान्य अर्थ में इस्तेमाल किया था.
हालांकि सफाई के बावजूद छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. कई छात्र संगठनों ने इस पूरे मामले की जांच और प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्रशासन की ओर से अब मामले पर नजर रखी जा रही है.