वृंदावन में भक्ति की लहर! सुदामा कुटी आश्रम संत प्रेमानंद महाराज
उमड़े हजारों श्रद्धालु
वृंदावन की पावन धरा इन दिनों भक्ति और उत्साह से गूंज रही है. सुदामा कुटी आश्रम में शुक्रवार को चल रहे भव्य शताब्दी महोत्सव में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन हेतु हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े.
100 वर्ष पूरे
यह विशेष महोत्सव संत सुदामा दास जी महाराज के वृंदावन आगमन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है.
आत्मीय स्वागत
संत प्रेमानंद महाराज जैसे ही सुदामा कुटी आश्रम पहुंचे, श्री महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज और महंत अमर दास महाराज ने उन्हें हृदय से आत्मीय स्वागत किया.
संत जी का विशेष सम्मान
इस अवसर पर महंत जी ने शताब्दी महोत्सव का प्रतीक चिह्न भेंट कर संत जी का विशेष सम्मान किया.
विधिवत आरती
आश्रम में विराजमान भगवान कौशल किशोर के सुंदर दर्शन कर संत प्रेमानंद महाराज ने विधिवत आरती की. उनके साथ आए शिष्य भी भाव-विभोर नजर आए.
पावन परिक्रमा
दर्शन के बाद संत प्रेमानंद महाराज कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने पावन परिक्रमा की और धर्म लाभ अर्जित किया.
भक्तों की भारी भीड़
संत जी के आगमन की खबर फैलते ही आश्रम और महायज्ञ स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई. दर्शन पाने के लिए हर कोई उतावला था.
इनपुट-प्रेम कौशिक