menu-icon
India Daily

14 साल के लड़के के पेट में मिली ब्लेड,बैटरी और कीलें, डॉक्टर भी हुए हैरान, जानें पूरा मामला?

Hathras: हाथरस में एक किशोर की मौत हो गई. उसकी मौत का कारण उसके पेट में 56 चीजें पाई जाना बताया गया है. जांच के दौरान डॉक्टरों ने बच्चे के पेट में बैटरी समेत कई सामान पाए. इसके बाद उसका ऑपरेशन किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Hathras
Courtesy: Twitter

Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 14 साल के बच्चे पेट से ऑपरेशन के दौरान घड़ी में लगने वाले 56 सेल निकाले गए. यह घटना उस समय हुई जब किशोर की 28 अक्टूबर की रात अचानक मौत हो गई, जिससे उसके परिवार वाले हैरान हैं. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

रत्नगर्भा कॉलोनी में रहने वाला यह कक्षा नौ का छात्र, जिसकी पहचान आदित्य के रूप में हुई है. उसकी मौत के बाद डॉक्टर भी यह देखकर चौंक गए कि उसके पेट में इतनी बड़ी संख्या में घड़ी के सेल कैसे पहुंचे. किशोर के पेट से ऑपरेशन के दौरान न केवल घड़ी के सेल निकाले गए, बल्कि उसमें चेन का कुंदा, एक ब्लेड का टुकड़ा और एक पेंच भी मिला.

परिवार में शोक का माहौल

मृतक के परिवार के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोर के गले पर कोई घाव नहीं पाया गया, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उसने खुद ही ये चीजें निगल ली हों. बच्चा आदित्य राजेंद्र लोहिया स्कूल में पढ़ता था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से परिवार में शोक का माहौल है. आदित्य के पिता संचेत शर्मा ने बताया कि 13 अक्टूबर को उनके बेटे को पेट में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हुई थी. उसे पहले एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे जयपुर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. चार से पांच दिन तक इलाज के बाद आदित्य को घर भेज दिया गया. 

नाक में गांठ पाई गई

घर लौटने के बाद, 19 अक्टूबर को उसे फिर से सांस लेने में परेशानी हुई जिसके बाद उसे अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी जांचें सही आने पर उसे घर भेज दिया गया. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर 25 अक्टूबर को उसका नाक का सिटी स्कैन कराया गया, जिसमें नाक में गांठ पाई गई, जिसे 26 अक्टूबर को ऑपरेशन करके निकाल दिया गया.

पेट में मिली 19 चीजें

हालांकि, पेट में दर्द की समस्या बनी रही. जब आदित्य का अल्ट्रासाउंड कराया गया, तो पता चला कि उसके पेट में 19 चीजें हैं. बाद में उसे नोएडा के फॉर्टिस हॉस्पिटल भेजा गया, जहां उसकी जांच में पेट में मौजूद चीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई. अंत में, आदित्य को सफदरजंग अस्पताल लाया गया, जहां ऑपरेशन के दौरान उसके पेट से 56 चीजें निकाली गईं.

मौत के पीछे की वजह

डॉक्टरों ने बताया कि किशोर की हार्टबीट 280 थी, जो बहुत चिंताजनक थी. ऑपरेशन के बाद पेट साफ था, लेकिन कुछ समय बाद फिर से दर्द होने पर अल्ट्रासाउंड कराया गया. जिसमें तीन और चीजें निकलीं. फिलहाल आदित्य की मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं और यह सवाल बना हुआ है कि उसके पेट में इतनी सारी चीजें कैसे पहुंचीं.