ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पतवाड़ी गांव के पास सेक्टर-2 की करीब 10,000 वर्गमीटर जमीन से अवैध कब्जा हटाया. यह जमीन करीब 100 करोड़ रुपये की बताई जा रही है. दरअसल, अथॉरिटी की आवासीय योजना के तहत 10 लोगों को सेक्टर-2 के डी ब्लॉक में प्लॉट अलॉट किए गए थे, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इस जमीन पर अवैध निर्माण कर रखा था, जिसकी वजह से अलॉटियों को 16 साल से अपने प्लॉट का कब्जा नहीं मिल पा रहा था.
आखिरकार जब पीड़ित लोग प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से मिले, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. आदेश मिलते ही प्राधिकरण की टीम पतवाड़ी गांव पहुंची और खसरा संख्या-1150 पर बुलडोजर चला दिया. अवैध निर्माण गिराकर सभी 10 लोगों को उनके प्लॉट का कब्जा दिला दिया गया.
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सख्त कार्रवाई के बाद सेक्टर-2 में 9 और 18 मीटर चौड़ी सड़कें बनाने और हरित क्षेत्र विकसित करना आसान हो गया है. जिन लोगों को प्लॉट मिला है वे बहुत खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि 16 साल के इंतजार के बाद उन्हें अपना हक मिला है.
उधर, नोएडा प्राधिकरण ने भी हाजीपुर और वाजिदपुर गांवों में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की. प्राधिकरण की टीम ने वर्क सर्किल-9 के तहत नगली वाजिदपुर में खसरा नंबर 72, 168, 188, 197 और 204 पर बनी अवैध इमारतों को सील कर दिया. वर्क सर्किल-8 के तहत हाजीपुर गांव में खसरा नंबर 237 की जमीन पर बहुमंजिला इमारतें बन रही थीं, जिन्हें सील कर 'अवैध' लिखा गया. अधिकारियों ने बताया कि निर्माण करने वालों को पहले कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन जब वे नहीं माने, तो मजबूरन सीलिंग की कार्रवाई करनी पड़ी.
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने लोगों से अपील की है कि भूमाफियाओं से सावधान रहें. कोई भी जमीन या फ्लैट खरीदने से पहले प्राधिकरण या प्रशासनिक दफ्तर से जांच जरूर करा लें. उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण नियमों के खिलाफ होगा, उसे तोड़ा जाएगा.