menu-icon
India Daily

गे डेटिंग ऐप के जरिए होटल में डॉक्टर से मिला शख्स, खींची न्यूड तस्वीरें, 8 लाख वसूलने के साथ ही किया ये घिनौना काम

वाराणसी के एक होटल में एक 57 वर्षीय डॉक्टर को समलैंगिक डेटिंग ऐप के ज़रिए मिले युवक ने पहले दोस्ती की, फिर उसकी न्यूड तस्वीरें खींचकर ₹8 लाख की जबरन वसूली की. घटना का खुलासा पुलिस में दर्ज एफआईआर से हुआ है. आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
varansi
Courtesy: web

गंगा-घाटों की नगरी वाराणसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक डॉक्टर की ऑनलाइन डेटिंग एक भयानक ब्लैकमेलिंग कांड में तब्दील हो गई. यह घटना उन सभी के लिए चेतावनी है जो सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स के ज़रिए अजनबियों से मिलते हैं. डॉक्टर की उम्र, पेशा और समाज में प्रतिष्ठा को ही उसके खिलाफ हथियार बना लिया गया और उसे मानसिक व आर्थिक रूप ब्लैकमेल किया गया.

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, 57 वर्षीय डॉक्टर वाराणसी के एक होटल में पिछले रविवार को ठहरे हुए थे. वहीं उन्होंने एक समलैंगिक डेटिंग ऐप के माध्यम से "विकास" नामक एक युवक से संपर्क किया. बातचीत बढ़ी और डॉक्टर ने विकास को होटल का पता और अपना मोबाइल नंबर भी दे दिया. साथ ही, बीयर लाने की बात भी कही. रात करीब 10 बजे विकास बीयर और स्नैक्स के साथ होटल पहुंचा और दोनों ने कुछ समय साथ बिताया.

न्यूड फोटो के ज़रिए ब्लैकमेलिंग

शिकायत में कहा गया है कि कुछ देर बाद विकास ने डॉक्टर की नग्न तस्वीरें खींच लीं और फिर उस पर तंज कसते हुए कहा, 'इस उम्र में ये सब शोभा नहीं देता, आप शिवनगरी में हैं.' इसके बाद विकास ने डॉक्टर को थप्पड़ मारे, एक शीशे को तोड़ा और उसके टुकड़े को दिखाते हुए धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो वह तस्वीरें सार्वजनिक कर देगा. विकास ने खुद को राजनीतिक और आपराधिक तत्वों से जुड़ा हुआ बताया और डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी.

₹8 लाख देकर बचाई जान

डर और बदनामी की आशंका से सहमे डॉक्टर ने पहले रात को और फिर अगले दिन सुबह एटीएम से नकद निकालकर व डिजिटल भुगतान के ज़रिए कुल ₹8 लाख आरोपी को दे दिए। इसके बाद विकास मौके से फरार हो गया. डॉक्टर ने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. सहायक पुलिस आयुक्त ईशांत सोनी ने पुष्टि की है कि यह मामला जबरन वसूली और धमकी से जुड़ा है. आरोपी विकास के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश जारी है.