घटना सीतापुर जंक्शन पर गुरुवार 24 जुलाई को हुई, जब बिहार निवासी एक युवक चलती ट्रेन से उतरते वक्त फिसल गया और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिर पड़ा. प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने तुरंत हरकत में आकर युवक को बाहर खींच लिया. समय रहते की गई यह कार्रवाई युवक की जान बचाने में निर्णायक साबित हुई.
सीतापुर जंक्शन पर यह हादसा सुबह करीब 10:45 बजे हुआ, जब ट्रेन संख्या 15212 स्टेशन पर पहुंची थी। इसी दौरान साहिल कुमार, जो कि बिहार के सीतामढ़ी जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में फिसल गया। ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने से उसकी जान जाने का खतरा मंडराने लगा था। युवक ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा कर रहा था, जो पहले से ही खतरनाक स्थिति थी।
घटना के वक्त प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कांस्टेबल रजनीश कुमार और आरपीएफ कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार ने बिल्कुल भी देर नहीं की. बिना अपनी जान की परवाह किए, दोनों जवानों ने साहस दिखाते हुए युवक को तुरंत प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच से खींचकर बाहर निकाला. उनकी यह त्वरित प्रतिक्रिया ही युवक की जान बचा सकी. सौभाग्य से युवक को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई.
सीतापुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया, युवक अपने साथियों के साथ बिहार जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह
— Tushar Rai (@tusharcrai) July 24, 2025
चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। ट्रेन में फंसकर वह प्लेटफॉर्म पर रगड़ने लगा।… pic.twitter.com/T4olYJdkGH
यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे युवक गिरता है और कैसे जवान उसे खींचकर बाहर निकालते हैं. प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने भी जवानों की बहादुरी और मुस्तैदी की खुलकर सराहना की.