Seema Haider: पाकिस्तान से अपने 'ऑनलाइन प्यार' के लिए 4 बच्चों को लेकर अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर और उसके भारतीय पति सचिन के लिए एक बुरी खबर है. सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट पहुंचे हैं. गुलाम हैदर की ओर से दायर की गई अर्जी के आधार पर सूरजपुर कोर्ट ने नोएडा पुलिस को नोटिस जारी किया है. साथ ही इस मामले में अब 18 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी.
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने वकील अली मोमिन मलिक के जरिए सूरजपुर कोर्ट में अपील की है. अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नोएडा की जेवर पुलिस को एक नोटिस जारी किया है. वकील अली मोमिन ने बताया है कि उन्होंने सीमा हैदर, सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल मीणा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है.
मोमिन मलिक ने कहा है कि उन्होंने तीनों के खिलाफ करीब 20 धाराओं में केस दर्ज कराने की मांग की है. गुलाम हैदर के वकील की ने बताया है कि कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल की तारीख तय की है. माना जा रहा है कि अब पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर की परेशानी बढ़ सकती हैं, क्योंकि पहले से सीमा और सचिन के खिलाफ नोएडा पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं.
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा की एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर से मुलाकात हुई थी. पहले दोस्ती हुई. इसके बाद धीरे-धीरे प्यार पनप गया. पिछले साल नेपाल के रास्ते सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई. अब सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ रह रही है. दोनों ने शादी कर ली है. हालांकि इस मामले में सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने कई प्लेटफॉर्म पर अपनी पत्नी और सचिन पर निशाना साधा है.
रीजनल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने तीन-तीन करोड़ रुपये का नोटिस भी भेजा था. इस नोटिस में गुलाम के वकीलों ने कहा था कि एक महीने में सीमा और सचिन मांफी मांगें और जुर्माना भरें. साथ ही गुलाम के वकील मोमिन ने कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी थी.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!