menu-icon
India Daily

पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी! चखना लाने में हुई देरी तो खो बैठे आपा, सिपाही कर्मचारियों पर बरसाईं बेल्ट

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुलिसकर्मी नवयुग मार्केट की एक शराब दुकान में हंगामा करते दिखे. वीडियो में एक सिपाही कर्मचारी को बेल्ट से पीटता दिख रहा है, जबकि दूसरा दुकान मालिक को गालियां देता नजर आ रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ghaziabad News
Courtesy: X

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुलिसकर्मी एक शराब की दुकान पर बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. पुलिस लाइन में तैनात ये दोनों पुलिसकर्मी नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के नवयुग मार्केट स्थित एक मॉडल शॉप में हंगामा करते हुए कैमरे में कैद हो गए.

वीडियो में, पुलिसकर्मी एक कर्मचारी को बेल्ट से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा दुकान मालिक पर चिल्लाता और गाली-गलौज करता हुआ दिखाई दे रहा है. उनके सामने मेज पर बीयर और शराब की बोतलें रखी हैं, जिससे पता चलता है कि घटना के समय वे शराब पी रहे थे.

हिंसक रूप धारण करने का कारण?

कर्मचारी ने नमकीन परोसने में थोड़ी देर कर दी, जिससे पुलिसकर्मी अपना आपा खो बैठे. बिना सोचे-समझे, उन्होंने चिल्लाना, गाली-गलौज करना और कर्मचारियों को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. शराब की दुकान पर मौजूद अन्य ग्राहकों ने तुरंत इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और जल्द ही वीडियो वायरल हो गया.

दोनों पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड

वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने पुष्टि की कि तुरंत कार्रवाई की गई. दोनों पुलिसकर्मियों - हेड कांस्टेबल कपिल और कांस्टेबल विनीत को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच जारी रहने तक दोनों को निलंबित कर दिया गया है.

कड़ी कार्रवाई का वादा 

इस घटना ने उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी शर्मिंदगी में डाल दिया है, क्योंकि जिन लोगों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी है, वही खुद कानून तोड़ते नजर आए. जनता आक्रोशित है और कई लोग पूछ रहे हैं, 'अगर रक्षक ही हमलावर बन जाएं, तो हमारी सुरक्षा कौन करेगा?' पुलिस विभाग ने आंतरिक जांच पूरी होने के बाद कड़ी कार्रवाई का वादा किया है.