menu-icon
India Daily

79 के ट्रंप का 48 की मेलोनी पर आया दिल? मिस्र में भरी सभा में कह दी दिल की बात! कहा-लक आजमाने को तैयार

Trump on Giorgia Melon: ट्रंप ने इटली की मेलोनी से कहा 'अमेरिका में अगर आप किसी महिला को खूबसूरत कहते हैं, तो आपका राजनीतिक करियर खत्म हो जाता है, लेकिन मैं अपनी किस्मत आजमाऊंगा.'

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
US President Donald Trump praised Italian Prime Minister Giorgia Meloni.
Courtesy: Pinterest (प्रतिकात्मक)

Trump on Giorgia Melon: मिस्र में गाजा शिखर सम्मेलन में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की प्रशंसा की. उन्हें एक खूबसूरत युवा महिला बताया. साथ ही उन्हें एक अविश्वसनीय नेता भी कहा. जानकारी के लिए बता दें कि जियोर्जिया मेलोनी मंच पर मौजूद एकमात्र महिला नेता थीं.

यह बातचीत गाजा के लिए स्थायी शांति और समृद्धि के लिए ट्रम्प घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद हुआ . ट्रम्प ने कहा,  'वह एक खूबसूरत युवा महिला हैं, मुझे ऐसा कहने की अनुमति नहीं है, क्योंकि आमतौर पर ऐसा कहने पर आपके राजनीतिक करियर का अंत हो जाता है.

अपनी किस्मत आजमाऊंगा

ट्रंप ने इटली की मेलोनी से कहा 'अमेरिका में अगर आप किसी महिला को खूबसूरत कहते हैं, तो आपका राजनीतिक करियर खत्म हो जाता है, लेकिन मैं अपनी किस्मत आजमाऊंगा.' अगर मैं कहूं कि आप खूबसूरत हैं, तो आपको बुरा तो नहीं लगेगा, है ना? क्योंकि आप खूबसूरत हैं.

मैं अपनी संभावनाओं का लाभ उठाऊंगा- ट्रम्प

'यदि आप संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी महिला के लिए 'सुंदर' शब्द का प्रयोग करते हैं, तो यह आपके राजनीतिक जीवन का अंत है, लेकिन मैं अपनी संभावनाओं को आजमाऊंगा,' उन्होंने मेलोनी की ओर मुड़ते हुए कहा, जो उनके पीछे मुस्कुराते हुए खड़ी थीं.'

'आप सुंदर हैं'

तीन बार शादी कर चुके 79 वर्षीय ट्रंप ने कहा, 'आपको सुंदर कहलाने में कोई आपत्ति नहीं है, है न? क्योंकि आप सुंदर हैं.' मेलोनी इस टिप्पणी पर हंस पड़ी. अपनी प्रशंसा जारी रखते हुए, ट्रंप ने कहा कि मेलोनी एक अद्भुत नेता हैं. ट्रंप ने कहा, 'वह यहां आना चाहती थीं, और वह अद्भुत हैं और इटली में लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं. वह एक बहुत ही सफल राजनीतिज्ञ हैं.' ट्रम्प ने कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद देने से पहले दोहराया, 'वह एक खूबसूरत युवा महिला हैं.'

30 में मेलोनी एकमात्र महिला नेता

शिखर सम्मेलन के लिए ट्रम्प के पीछे मंच पर एकत्रित लगभग 30 नेताओं में मेलोनी एकमात्र महिला थीं. ट्रम्प की पहले भी लैंगिक भेदभावपूर्ण टिप्पणियों के लिए आलोचना की जा चुकी है. डोनाल्ड ट्रम्प, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगान और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए, जिसके बारे में ट्रम्प ने कहा कि यह गाजा के भविष्य की नींव रखेगा.