menu-icon
India Daily

'चू** समझ रही है क्या? रेप के केस में पति को अंदर कर दूंगा', महिला से अभद्रता करते गाजियाबाद पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल

वीडियो गाजियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र में स्थित सिकंदरपुर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है जिसमें एक पुलिस अधिकारी शिकायतकर्ता महिला को धमकी दे रहा है कि ज्यादा बकवास की तो तेरे पति को झूठे बलात्कार के केस में जेल भेज देंगे और जब तक मेडिकल रिपोर्ट आएगी तब तक तो वो जेल जा चुका होगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Ghaziabad police officer video threatening woman to implicate her husband in false rape case goes v

गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी कथित तौर पर एक महिला को उसके पति के खिलाफ झूठा बलात्कार का मामला दर्ज करने की धमकी दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने कार्रवाई की मांग की है.

क्या है मामला?

यह घटना गाजियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र में स्थित सिकंदरपुर पुलिस चौकी की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी महिला शिकायतकर्ता के साथ गर्मागर्म बहस करते हुए अपशब्दों का उपयोग कर रहा है. वह कहता है, "क्या करवाई करें ये बता, तू क्या करवाई करें. ज्यादा कानूनची बन रही है." इसके बाद वह और आक्रामक होकर कहता है, "ज्यादा बोले जा रही है, चूतिया समझ रही है क्या हमें." अधिकारी यह भी कहता है कि जैसे ही बलात्कार का मामला दर्ज होगा, तेरा पति जेल चला जाएगा, चाहे उसने कुछ किया हो या नहीं. महिला कहती है कि ऐसे कैसे जेल चला जाएगा मेडिकल रिपोर्ट भी तो आएगी. इस पर पुलिस अधिकारी कहता है कि जब तक मेडिकल रिपोर्ट आएगी तब तक तेरा पति जेल जा चुका होगा. आरोपी पुलिस वाले का नाम विमल कुमार है जो सिकंदरपुर पुलिस चौकी प्रभारी हैं.

सोशल मीडिया पर आक्रोश
वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने पुलिस अधिकारी के व्यवहार की कड़ी निंदा की. एक यूजर ने लिखा, "भारत में बलात्कार का मामला दर्ज करना अब मजाक बन गया है. यह वीडियो इसका सबूत है. अधिकारी कह रहा है कि जैसे ही मामला दर्ज होगा, व्यक्ति जेल जाएगा, चाहे उसने कुछ किया हो या नहीं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह सज्जन वर्दी की आड़ में महिला से बात करने का तरीका नहीं जानते. यह महिला के पति को बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं. यह सज्जन विमल कुमार हैं, सिकंदरपुर चौकी प्रभारी, टीला मोड़ पुलिस स्टेशन, गाजियाबाद."

कुछ यूजर्स ने उठाए सवाल
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला पर भी सवाल उठाए, जिनका कहना था कि वह अधिकारी पर कार्रवाई के लिए दबाव बना रही थी. एक यूजर ने लिखा, "इंटरनेट पर दिखाई गई हर चीज पर विश्वास न करें. लोग बिना पूरी बात जाने टिप्पणी कर रहे हैं. इस वीडियो से पहले और बाद की घटनाएं भी हैं, कृपया ध्यान दें."

पुलिस की प्रतिक्रिया
गाजियाबाद पुलिस की ओर से इस विवाद पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह घटना पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की जरूरत को उजागर करती है. इस तरह के व्यवहार से जनता का विश्वास कम होता है, और त्वरित कार्रवाई ही स्थिति को सुधार सकती है. हालांकि पुलिस अधिकारी विमल कुमार ने ऐसी अभद्रता क्यों दिखाई इसकी सच्चाई से पर्दा उठना अभी बाकी है.