menu-icon
India Daily

रेस्टोरेंट में पैसों के बंटवारे को लेकर दोस्तों के बीच तकरार, गुस्से में चल गई गोलीबारी; 1 की मौत

उधमसिंह नगर जिले के हल्द्वानी में होटल के पैसे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार रात की है, जब छह दोस्त राजनगर एक्सटेंशन के एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ghaziabad News
Courtesy: Pinterest

उधमसिंह नगर जिले के हल्द्वानी में होटल के पैसे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार रात की है, जब छह दोस्त राजनगर एक्सटेंशन के एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे. विवाद का कारण होटल के पैसों का बंटवारा था, जिसमें एक दोस्त ने गुस्से में आकर गोली चला दी.

पुलिस के मुताबिक, राहुल नामक युवक अपने दोस्तों नागेंद्र और मोहित से होटल के पैसों को लेकर बहस कर रहा था. इस बहस के बाद नागेंद्र और मोहित ने तैश में आकर गोली चला दी. गोली लगने से राहुल की मौत हो गई, जबकि उसके एक दोस्त आशीष को भी गोली लगी, लेकिन वह खतरे से बाहर है और अस्पताल में इलाज जारी है.

इलाज के दौरान 1 की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि राहुल को पास के अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

पुलिस ने की जांच जारी

सिटी के डिप्टी पुलिस कमिश्नर धवल जायसवाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. आरोपी फरार है और पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है और वे जल्द ही गिरफ्तारी के दायरे में होंगे.

आशीष की स्थिति अब स्थिर है और वह अब खतरे से बाहर है. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है और उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.