menu-icon
India Daily

अंगीठी ने ली फौजी की पत्नी और उसके 2 बच्चों की जान, बंद कमरे में दम घुटने से हुई मौत

उन्नाव जिले के कटरा मोहल्ले में महिला और उसके दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में बेड के पास अंगीठी रखी मिली है. धुएं से दम घुटने से मौत का अनुमान लगाया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Unnao News
Courtesy: Social Media

Unnao News: उन्नाव जिले के कटरा मोहल्ले में महिला और उसके दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में बेड के पास अंगीठी रखी मिली है. धुएं से दम घुटने से मौत का अनुमान लगाया जा रहा है.

प्राप्त खबर के अनुसार बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी आलोक सिंह सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं. मौजूदा समय में वह लद्दाख में तैनात हैं. सोमवार सुबह उन्होंने अपनी पत्नी रचना सिंह उर्फ नीशू (३५) को फोन मिलाया न उठने पर कई बार कॉल की लेकिन रिसीव नहीं हुआ, इस पर उन्होंने फतेहपुर ८४ थानाक्षेत्र के मुन्नीखेड़ा गांव में रहने वाले परिजनों को फोन ना उठने की जानकारी दी.

दम घुटने से मां और दो बच्चों की मौत

आलोक का छोटा भाई पंकज सुबह १० बजे कटरा स्थित घर पहुंचा. कई बार दरवाजा खटखटाया पर जब नहीं खुला तो वह पड़ोसी के घर से छत के रास्ते अपने घर में दाखिल हुआ. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने से उसे तोड़ा गया. अंदर का नजारा देख उसके रोंगटे खड़े हो गए. नीशू के साथ सात साल का बेटा वैभव और चार साल की बेटी वैष्णवी मृत पड़े हुए थे. वह चीखते हुए बाहर की ओर भागा. महिला और उसके दो बच्चों की मौत की सूचना पर वहां भीड़ लग गई. सीओ, कोतवाल फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की है. कोतवाल राजेश पाठक के अनुसार प्रथम दृष्ट्या अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मौत का अनुमान है, जांच की जा रही है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)