menu-icon
India Daily

आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में कोको गाफ को बड़ा झटका, बाडोसा ने चटाई धूल

मेलबर्न, 21 जनवरी (एपी) अमेरिका की तीसरी रैंकिंग वाली कोको गाफ आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में स्पेन की 11वें नंबर की खिलाड़ी पाउला बाडोसा से 5 . 7, 4 . 6 से हारकर बाहर हो गई .

babli
Edited By: Babli Rautela
Australian Open Quarterfinals
Courtesy: Social Media

Australian Open Quarterfinals: मेलबर्न, 21 जनवरी (एपी) अमेरिका की तीसरी रैंकिंग वाली कोको गाफ आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में स्पेन की 11वें नंबर की खिलाड़ी पाउला बाडोसा से 5 . 7, 4 . 6 से हारकर बाहर हो गई. इस वर्ष 9 . 0 के रिकॉर्ड के साथ रॉड लावेर एरिना आई गाफ नवंबर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीतने के बाद एक भी मैच नहीं हारी थी . उन्होंने इस साल मेलबर्न पार्क पर चार मैचों में एक ही सेट गंवाया .बाडोसा 27 वर्ष की उम्र में अपने कैरियर का पहला ग्रैंडस्लैम खेलेंगी .

उन्होंने कहा ,' मैं भावुक हो गई हूं . मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती थी जो मुझे लगता है कि मैने किया . मुझे अपने प्रदर्शन पर गर्व है .'अब उनका सामना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका या 27वीं रैंकिंग वाली अनास्तासिया पावलुचेंकोवा से होगा . सबालेंका पिछली दो बार की चैम्पियन भी है .

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)