Murder Case in Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. गरौठा थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में एक भाई ने अपनी 18 साल की बहन पुच्चू की रक्षाबंधन के दिन गला घोंटकर हत्या कर दी. इससे पहले, उसने अपनी बहन से राखी बंधवाई थी. हैरानी की बात यह है कि दो दिन पहले उसने बहन के बॉयफ्रेंड विशाल की भी हत्या कर दी थी. पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी भाई अरविंद और उसके दोस्त प्रकाश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबि, 8 अगस्त को अरविंद ने अपनी बहन पुच्चू से राखी बंधवाई. फिर बहन को घूमाने के बहाने बाहर ले गया और अपने दोस्ते के साथ मिलकर पहले पुच्चू के बाल काटे, फिर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को पास की खदान में फेंक दिया. रविवार सुबह शव मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया.
पुलिस जांच में सामने आया कि अरविंद ने 7 अगस्त को पुणे से लौटने के बाद अपनी बहन के बॉयफ्रेंड विशाल (19) को टहरौली बुलाया और धोखे से उसकी हत्या कर दी. विशाल का शव धसान नदी के पास झाड़ियों में मिला, जिस पर चोट के निशान थे. शुरुआत में उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी, लेकिन शनिवार को विशाल के पिता हल्के अहिरवार ने सोशल मीडिया पर शव की तस्वीर देखकर उसकी पहचान की. पूछताछ में प्रकाश ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि अरविंद ने उसे विशाल को मारने में मदद की थी.
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पुच्चू और विशाल का डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों की मुलाकात ननिहाल में हुई थी, और वे अक्सर मिलते थे. जनवरी में दोनों घर से भाग गए थे, जिसके बाद पुच्चू के परिजनों ने विशाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. पंचायत के बाद सुलह हो गई थी, लेकिन अरविंद इस रिश्ते से बेहद नाराज था. 7 अगस्त को पुणे से लौटने के बाद उसने पहले विशाल और फिर अपनी बहन की हत्या की साजिश रची.
परिजनों ने बताया कि अरविंद अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था और सभी उससे बहुत प्यार करती थीं. रक्षाबंधन के दिन पुच्चू ने अपनी बड़ी बहन के साथ बाजार से राखी खरीदी और अरविंद की कलाई पर बांधी. अरविंद ने भी बहनों को नेग दिया. लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद उसने अपनी छोटी बहन को मौत के घाट उतार दिया. परिवार और गांव वाले इस क्रूरता से सदमे में हैं.