menu-icon
India Daily

लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 7 की मौत, कई की हालत गंभीर

अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने के लिए कम से कम आधा दर्जन अग्निशमन वाहन तैनात हैं. मृतकों में फैक्ट्री मालिक आलम भी शामिल है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे आलम, उसकी पत्नी और उनके दो बेटों की विस्फोट में मौत हो गई है.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट
Courtesy: Social Media

Explosion in firecracker factory: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में सात लोगों की मौत की खबर है. यह दुखद घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते बचाव अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, कई घायल बताए जा रहे हैं.

अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने के लिए कम से कम आधा दर्जन अग्निशमन वाहन तैनात हैं. मृतकों में फैक्ट्री मालिक आलम भी शामिल है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे आलम, उसकी पत्नी और उनके दो बेटों की विस्फोट में मौत हो गई है. पुलिस घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है तथा आगे की जानकारी समय आने पर साझा की जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अनिंद्य विक्रम सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, "विस्फोट उस घर में हुआ जहाँ पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ घायल हुए हैं."

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. धमाके के चलते आसपास की कुछ बिल्डिंग भी प्रभावित हुई हैं. बताया जा रहा है कि लखनऊ गुडंबा क्षेत्र में यह फैक्ट्री अवैध ढंग से चलाई जा रही थी.