Explosion in firecracker factory: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में सात लोगों की मौत की खबर है. यह दुखद घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते बचाव अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, कई घायल बताए जा रहे हैं.
अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने के लिए कम से कम आधा दर्जन अग्निशमन वाहन तैनात हैं. मृतकों में फैक्ट्री मालिक आलम भी शामिल है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे आलम, उसकी पत्नी और उनके दो बेटों की विस्फोट में मौत हो गई है. पुलिस घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है तथा आगे की जानकारी समय आने पर साझा की जाएगी.
#WATCH | Uttar Pradesh: An explosion occurred at a firecracker factory in Lucknow. Injuries and casualties feared. More details awaited.
CM Yogi Adityanath has expressed condolences to the bereaved families and also directed officers to reach the spot and speed up the relief… pic.twitter.com/4V9GrgXevq— ANI (@ANI) August 31, 2025Also Read
- लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 7 की मौत, कई की हालत गंभीर
- अखिलेश दुबे के काले कारनामों का खुला पिटारा! भू-माफिया की मदद करने वाले 6 पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड
- Bahraich Crocodile Attack: सावधान! बहराइच में मगरमच्छ का लगातार तीसरा हमला, 14 साल के बच्चे को बनाया शिकार, वन विभाग ने दी ये चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अनिंद्य विक्रम सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, "विस्फोट उस घर में हुआ जहाँ पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ घायल हुए हैं."
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. धमाके के चलते आसपास की कुछ बिल्डिंग भी प्रभावित हुई हैं. बताया जा रहा है कि लखनऊ गुडंबा क्षेत्र में यह फैक्ट्री अवैध ढंग से चलाई जा रही थी.