उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक दुखद खबर सामने आई है. फरीदपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया. खास बात यह है कि एक दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था. शुक्रवार को बरेली के सर्किट हाउस में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
शुक्रवार दोपहर बरेली सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की एक अहम बैठक चल रही थी. इस बैठक में कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे. इसी दौरान डॉ. श्याम बिहारी लाल को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ. शुरुआत में उन्होंने इसे सामान्य माना, लेकिन कुछ ही मिनटों में उनकी हालत गंभीर हो गई. वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत मेडिकल मदद बुलायी गई.
विधायक को बिना देरी किए शहर के मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया और सीपीआर समेत सभी जरूरी प्रयास किए. हालांकि, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि कर दी. इस खबर के सामने आते ही बरेली जिले में शोक की लहर दौड़ गई.
डॉ. श्याम बिहारी लाल को एक सरल, शांत और जनता से सीधे जुड़ने वाले नेता के रूप में जाना जाता था. फरीदपुर क्षेत्र में उनकी अलग पहचान थी. वह आम लोगों की समस्याएं ध्यान से सुनते और समाधान के लिए प्रयास करते थे. उनके अचानक निधन से लोग स्तब्ध हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि कल तक हंसते-मुस्कराते दिखने वाले विधायक अब हमारे बीच नहीं रहे.
श्याम बिहारी लाल लगातार दूसरी बार फरीदपुर से बीजेपी विधायक चुने गए थे. राजनीति में आने से पहले वह महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भी रह चुके थे. शिक्षा जगत में भी उनका सम्मान था. उनके परिवार में पत्नी मंजूलता, दो बेटियां और एक बेटा है. उनके निधन से परिवार, समर्थकों और पूरे क्षेत्र में गहरा शोक है.