उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में प्राथमिक से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल, चाहे वे किसी भी बोर्ड (CBSE, ICSE, यूपी बोर्ड आदि) से जुड़े हों, 5 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि रात में विशेष निगरानी रखी जाए, खुले में सोने वाले लोगों को शेल्टर होम में पहुंचाया जाए और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएं. साथ ही रैन बसेरों की व्यवस्थाएं पूरी तरह तैयार रखने को कहा गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से इस समय भीषण शीत लहर की चपेट में हैं. पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों ही इलाकों में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. यह स्थिति 5 जनवरी तक बनी रह सकती है.
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर, कुशीनगर, प्रयागराज, कानपुर और आजमगढ़ जैसे पूर्वी यूपी के जिलों में दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई है. वहीं आगरा, हमीरपुर, मुरादाबाद और झांसी जैसे पश्चिमी यूपी के जिलों में भी हालात बेहद खराब रहे. लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या और गाजीपुर में दृश्यता मात्र 50 मीटर तक दर्ज की गई.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक नीचे चला गया है. IMD के अनुसार, इससे खासकर सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस हो रहा है. सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है.