Badaun-Mathura Highway Accident: बरेली-मथुरा हाईवे पर सोमवार रात एक खतरनाक हादसा हुआ, जब बरेली के जाधवपुर से जयपुर जा रही डबल डेकर बस अचानक खंती में पलट गई. हादसा उझानी कोतवाली के दहेमूं पुलिया के पास रात लगभग एक बजे हुआ. इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
बस में 55 यात्री सवार थे और यह रोजाना जाधवपुर से जयपुर जाती थी. हादसे के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे, जब अचानक बस लहराती हुई खंती में गिर गई. घटना से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मदद के लिए चीख-पुकार करने लगे. हादसे की सूचना मिलते ही पास से गुजर रहे वाहन चालकों ने फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया.
घायलों को एंबुलेंस के जरिए उझानी सीएचसी और बाद में मेडिकल कॉलेज बदायूं भेजा गया. इस दुर्घटना के बाद डीएम अविनाश राय, एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह और एसडीएम मोहित सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल यात्रियों की स्थिति जानी. पुलिस के मुताबिक, अधिकांश घायल खतरे से बाहर हैं, लेकिन चालक की मौत हो गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
1. रुखसाना (25) पत्नी अनवर, अभयपुर देवरनिया, बरेली
2. अरमान (6) पुत्र अनवर
3. जुनैद (20) पुत्र जाकिर, बाकर गंज, बरेली
4. ईशा (25) पत्नी इकबाल अहमद, देवरनिया, बरेली
5. मोहिउद्दीन (25) पत्नी इकबाल, देवरनिया, बरेली
6. इरम (25) पत्नी जुनैद, आजम नगर, बरेली
7. अरमान पुत्र अनवर, अभयपुर, देवरनिया, बरेली
8. सिदरा पुत्री इकबाल, देवरनिया, बरेली
9. कृष्ण (30) पुत्र बाबू राम, चौकमठ पुराना शाह, बरेली
10. युविका राजपूत पुत्री मुकेश, भोजगढ थाना अजीतगढ़, सीकर, राजस्थान
11. मुकेश (39) पुत्र गोकुल, सीकर, राजस्थान
12. दीवान चंद पुत्र गोदी लाल, पुराना शहर, बरेली
13. आमिद (45) पुत्र रमजानी, पीलीभीत
14. आलम (30) पुत्र सुभाष नगर, बरेली
15. मोहनिशा पुत्री अनवर हुसैन, अभयपुर, बरेली
16. आरजू (15) पुत्री अनवर हुसैन
17. अनवर हुसैन
18. फरहान (10) पुत्र अनवर हुसैन
19. दिलशाद पुत्र पीरबक्स, गुलाबनगर, बरेली
20. रिहान पुत्र दिलशाद
21. अफरोज पत्नी शाकिर, अलीगंज, बरेली
22. फिसवा पुत्री नदीम, अलीगंज, बरेली
23. कादिर पुत्र अब्दुल शहीद, जामा बाजार बहैड़ी, बरेली
24. इसरार पुत्र इकरार, जामा बाजार, बरेली
25. राजू पुत्र हिमायत खां, जामा बाजार, बरेली
26. शाहरुख पुत्र नन्हे खान, मोहपुर, देवरनिया, बरेली
27. शानू पुत्र इम्तियाज अहमद, मोहपुर, देवरनिया, बरेली
28. परवेज खान पुत्र नासिर खान, फरीदपुर, बरेली
29. मोर सिंह मौर्य पुत्र बाबूराम, पुरा चौक, बरेली
30. दीपक पुत्र भूप सिंह, पुराचौक, बरेली
31. अनीसवाना पत्नी मो अहमद, जहानाबाद, पीलीभीत
32. मो अहमद रमजानी, जहानाबाद, पीलीभीत
33. अमान पुत्र मो अहमद, जहानाबाद, पीलीभीत
34. मुंतजा पुत्री मो अहमद, जहानाबाद, पीलीभीत
35. नेहा पुत्री आसिम खान, चमन नगरिया, नबाव गंज, बरेली
36. गुडिया पत्नी अलताफ रजा, चमन गंज, नबाबगंज, बरेली
37. नाजिया पत्नी जाहिद, चमनगंज, नबाबगंज, बरेली
38. जोहरा पत्नी मुजम्मिल खां, चमनगंज, नबाबगंज, बरेली
39. सेफखान पुत्र जाहिद खान, चमनगंज, नबाबगंज, बरेली
40. मु दानिश पुत्र अनीस, महेशपुरा, बरेली
हादसे में घायल यात्रियों की सूची में बरेली, सीकर, पीलीभीत समेत अन्य जगहों से लोग शामिल हैं. अस्पताल में सभी को इलाज दिया जा रहा है और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता की जा रही है.