Lightning In Two Districts Of Jharkhand: झारखंड में मौसम का कहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ. सोमवार को राज्य के दो जिलों—गढ़वा और हजारीबाग—में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए हैं. गढ़वा जिले में तीन और हजारीबाग में दो लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही झारखंड के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया था. विभाग ने 24 मई तक तेज हवाएं, बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना जताते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया था, जो कई जिलों में लागू था.
सिर्फ आम नागरिक ही नहीं, सुरक्षा बल भी इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ चुके हैं. पिछले हफ्ते चाईबासा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बिजली गिरने से CRPF के 46 वर्षीय जवान की मौत हो गई थी और तीन अन्य जवान घायल हो गए थे.
राज्य में मौसम बदल रहा है, रांची और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद हुई बारिश से तापमान में 5-6 डिग्री की गिरावट आई है. दूसरी ओर, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम में गर्मी कुछ हद तक कम हुई है और तापमान 34-35 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
- रांची: 35.8 डिग्री सेल्सियस
- जमशेदपुर: 34.5 डिग्री
- डाल्टेनगंज: 42.2 डिग्री
- बोकारो: 34.5 डिग्री
- चाईबासा: 35.4 डिग्री
'झारखंड में मौसम की मार लगातार जारी है. जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है,' - मौसम विभाग