Haryana Warehouse Fire: हरियाणा के गुरुग्राम स्थित अतुल कटारिया चौक पर मंगलवार तड़के कृष्णा फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग सतर्क हो गया और तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं. गनीमत रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
भीमनगर फायर स्टेशन को आग की सूचना मिलते ही कई फायर टेंडर मौके पर रवाना किए गए. फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने जानकारी दी, 'हमें कृष्णा फर्नीचर में आग लगने की सूचना मिली थी. करीब 18-20 दमकल वाहन मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने का काम जारी है. अब तक किसी के घायल या मृत होने की सूचना नहीं है.'
सिविल डिफेंस टीम के चीफ वार्डन मोहित शर्मा ने बताया, 'आग रात करीब 12:40 बजे लगी. हमें सूचना लगभग 12:44 बजे मिली और हमने सभी फायर स्टेशनों को तुरंत वाहन भेजने के निर्देश दिए. फिलहाल 20 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं. हमने SDRF टीम को भी बुलाया है. आग अब नियंत्रण में है, लेकिन पूरी तरह से बुझने में समय लगेगा.'
#WATCH | Gurugram, Haryana | A massive fire broke out in the warehouse of Krishna Furniture located at Atul Kataria Chowk. Fire tenders present at the spot and efforts to douse the fire are underway. pic.twitter.com/odsHNhnaXg
— ANI (@ANI) May 19, 2025
घटना के बाद से फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और SDRF की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं. गोदाम में फर्नीचर सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली और चारों ओर धुआं फैल गया. प्रशासन ने आसपास के इलाकों को खाली कराकर सुरक्षा सुनिश्चित की है.
रात के सन्नाटे में लगी आग से आसपास के लोग सहम गए. लोगों ने खिड़कियों से आग की लपटें और काला धुआं देखा, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि प्रशासन और बचाव टीम की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.