menu-icon
India Daily

Azamgarh murder case: तांत्रिक ने महिला को पिलाया गंदा पानी, गला दबाकर की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

Azamgarh murder case: आजमगढ़ के पहलवानपुर गांव में एक महिला की तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान मौत हो गई. तांत्रिक ने गर्भधारण कराने के नाम पर गंदा पानी पिलाया और गला दबाया. मामला दर्ज कर लिया गया है, मुख्य आरोपी चंदू ने सरेंडर कर दिया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Anuradha Azamgarh
Courtesy: Social Media

Azamgarh murder case: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पहलवानपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 35 वर्षीय महिला की एक तांत्रिक द्वारा किए गए कथित तंत्र-मंत्र अनुष्ठान के दौरान मौत हो गई. मृतका की पहचान अनुराधा के रूप में हुई है, जो पिछले 10 वर्षों से विवाहित थी और संतानहीन थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराधा अपनी मां के साथ गांव के ही एक तांत्रिक चंदू के पास पहुंची थी, जिसने दावा किया था कि वह आध्यात्मिक उपायों से महिलाओं को गर्भवती बना सकता है. तांत्रिक ने दावा किया कि अनुराधा पर किसी बुरी आत्मा का साया है और उसे उतारने के लिए विशेष पूजा करनी होगी.

महिला को पिलाया गंदा पानी

तांत्रिक चंदू और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर तांत्रिक क्रिया के दौरान अनुराधा के बाल खींचे, उसका मुंह और गला दबाया और उसे नाले और शौचालय का गंदा पानी पीने को मजबूर किया. अनुराधा की मां ने जब विरोध किया, तो उसे अनदेखा कर दिया गया.

शव छोड़ भागे आरोपी

कुछ ही देर में ही अनुराधा की तबीयत और भी बिगड़ने लगी. तांत्रिक और उसके साथी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां रात करीब 9 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सभी आरोपी अस्पताल से भाग गए और शव वहीं छोड़ दिया.

आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

परिजन अनुराधा के शव को गांव वापस लेकर आए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही कंधरापुर थाना प्रभारी केके गुप्ता और सिटी सर्किल ऑफिसर मौके पर पहुंचे.

एक लाख रुपये का सौदा

अनुराधा के पिता बलिराम यादव ने बताया कि तांत्रिक चंदू ने उनकी बेटी को गर्भवती करने के नाम पर एक लाख रुपये में सौदा किया था और 22,000 रुपये एडवांस में ले लिए थे. पुलिस ने बलिराम की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी.

आरोपी ने किया सरेंडर

घटना के बाद आरोपी तांत्रिक चंदू ने स्वयं थाने में सरेंडर कर दिया, लेकिन उसके तीन अन्य साथी अब भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, चंदू ने अपने घर में झूठा आध्यात्मिक माहौल बना रखा था, जिसमें मंदिर, घंटियां और मूर्तियां लगाकर लोगों को आकर्षित करता था. गांव वालों का कहना है कि इससे पहले भी उसके यहां ऐसे संदिग्ध मामले सामने आए हैं.