Azamgarh murder case: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पहलवानपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 35 वर्षीय महिला की एक तांत्रिक द्वारा किए गए कथित तंत्र-मंत्र अनुष्ठान के दौरान मौत हो गई. मृतका की पहचान अनुराधा के रूप में हुई है, जो पिछले 10 वर्षों से विवाहित थी और संतानहीन थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराधा अपनी मां के साथ गांव के ही एक तांत्रिक चंदू के पास पहुंची थी, जिसने दावा किया था कि वह आध्यात्मिक उपायों से महिलाओं को गर्भवती बना सकता है. तांत्रिक ने दावा किया कि अनुराधा पर किसी बुरी आत्मा का साया है और उसे उतारने के लिए विशेष पूजा करनी होगी.
तांत्रिक चंदू और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर तांत्रिक क्रिया के दौरान अनुराधा के बाल खींचे, उसका मुंह और गला दबाया और उसे नाले और शौचालय का गंदा पानी पीने को मजबूर किया. अनुराधा की मां ने जब विरोध किया, तो उसे अनदेखा कर दिया गया.
कुछ ही देर में ही अनुराधा की तबीयत और भी बिगड़ने लगी. तांत्रिक और उसके साथी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां रात करीब 9 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सभी आरोपी अस्पताल से भाग गए और शव वहीं छोड़ दिया.
परिजन अनुराधा के शव को गांव वापस लेकर आए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही कंधरापुर थाना प्रभारी केके गुप्ता और सिटी सर्किल ऑफिसर मौके पर पहुंचे.
अनुराधा के पिता बलिराम यादव ने बताया कि तांत्रिक चंदू ने उनकी बेटी को गर्भवती करने के नाम पर एक लाख रुपये में सौदा किया था और 22,000 रुपये एडवांस में ले लिए थे. पुलिस ने बलिराम की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी.
घटना के बाद आरोपी तांत्रिक चंदू ने स्वयं थाने में सरेंडर कर दिया, लेकिन उसके तीन अन्य साथी अब भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, चंदू ने अपने घर में झूठा आध्यात्मिक माहौल बना रखा था, जिसमें मंदिर, घंटियां और मूर्तियां लगाकर लोगों को आकर्षित करता था. गांव वालों का कहना है कि इससे पहले भी उसके यहां ऐसे संदिग्ध मामले सामने आए हैं.