menu-icon
India Daily

बहराइच में साइको रेपिस्ट गिरफ्तार: 5 से 7 साल की मासूम बच्चियों को बनाता था निशाना

बहराइच पुलिस को 25 जून को सुजौली थाने में सूचना मिली कि रात 3 से 4 बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति मासूम बच्चियों को सोते समय अगवा कर ले जाता है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद अगवा हुई बच्चियां शाम तक बरामद होने लगीं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Psycho rapist arrested in Bahraich used to target innocent girls aged 5 to 7 years

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस ने एक खतरनाक साइको रेपिस्ट अविनाश पांडे (32) को गिरफ्तार किया है. यह शख्स 5 से 7 साल की मासूम बच्चियों को अगवा कर उनके साथ दुष्कर्म करता था. पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच ने इस जघन्य अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया.

 अपराध का खुलासा

बहराइच पुलिस को 25 जून को सुजौली थाने में सूचना मिली कि रात 3 से 4 बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति मासूम बच्चियों को सोते समय अगवा कर ले जाता है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद अगवा हुई बच्चियां शाम तक बरामद होने लगीं. बच्चियों के बयानों से पता चला कि “आरोपी के हाथ में टैटू है, उसके बाल छोटे-छोटे हैं, और उसकी उम्र 25 से 32 साल के बीच है.” बच्चियों ने बताया कि आरोपी शराब पीता था और उन्हें टॉफी-बिस्किट का लालच देकर फंसाता था.

पुलिस की सक्रियता और गिरफ्तारी

बहराइच के पुलिस अधीक्षक ने पांच विशेष टीमों का गठन किया और आरोपी की तलाश शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सुजौली निवासी अविनाश पांडे इस अपराध में शामिल है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अविनाश को गिरफ्तार कर लिया. जांच में उसके शरीर पर टैटू और बच्चियों द्वारा बताई गई अन्य विशेषताएं पाई गईं. 

साक्ष्य और कबूलनामा

पुलिस ने अविनाश के मोबाइल फोन में बच्चियों की अश्लील तस्वीरें बरामद कीं. सख्त पूछताछ में उसने अपने अपराध कबूल कर लिए. “आरोपी ने बच्चियों को कपड़े खरीदकर दिए थे,” बच्चियों ने पुलिस को बताया. इसके अलावा, घटना में इस्तेमाल साइकिल और बच्चियों के कपड़े भी बरामद किए गए.आगे की जांचपुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी पीड़ितों को न्याय मिले. इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की सांस है.