केंद्र सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) की मुखिया अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल इन दिनों मुश्किलों में नजर आ रही हैं. कृष्णा पटेल खुद अपना दल (कमेरावादी) की नेता हैं और 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत भी आजमा चुकी हैं. अब दो बच्चों की मौत के मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया है. इसी साल हुए एक सड़क हादसे में जिस स्कूल के दो बच्चों की मौत हुई थी, वह कृष्णा पटेल का ही है. इस केस में वैन ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर और लोडर के ड्राइवर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. यह हादसा का कानपुर के अरौल में हुआ था.
रिपोर्ट के मुताबिक, 8 फरवरी 2024 को दोपहर के लगभग 3 बजे एक ओमनी वैन हादसे का शिकार हुई थी. यह बस डॉ. सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर के बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी. वैन के पेड़ से टकराने की वजह से यश तिवारी और निष्ठा नाम के दो बच्चों की मौत हो गई थी. यश के पिता ने 9 फरवरी को इस केस में रिपोर्ट दर्द कराई थी. पुलिस तक मामला पहुंचा तो वैन के ड्राइवर हरिओम कटियार के अलावा एक ट्रक के ड्राइवर सरफराज और एक लोडर के ड्राइवर ऋषि कटियार, स्कूल के प्रिंसिलपर और मैनेजर कृष्णा पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया था.
हरिओम कटियार के खिलाफ धारा 304 (गैरइरादतन हत्या) के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा गया. वहीं, लोडर और ट्रक के ड्राइवरों को धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के मामले में गिरफ्तार किया गया. स्कूल प्रिंसिपल और मैनेजर के खिलाफ जांच जारी थी. अब पुलिस ने प्रिंसिपल और मैनेजर को भी धारा 304 A(लापरवाही से मौत) के तहत दोषी बताया है. पुलिस ने अपनी पूरी चार्जशीट में इन दोनों को दोषी करार दिया है. अब इन दोनों को अपना पक्ष रखना है.
पुलिस का कहना है कि वैन के ड्राइवर के पास लाइसेंस नहीं था. स्कूल के बच्चों ने अपने बयान में बताया था कि प्रिंसिपल दीपा निगम ने अपनी वैन मंगवाकर बच्चों को बिठाया था. जान गंवाने वाले बच्चे के पिता प्रिंसिपल और मैनेजर को नामजद कराने के लिए सीएम योगी और तमाम बड़े अधिकारियों तक से अपील की थी.