menu-icon
India Daily

गलत हरकतों के विरोध पर सनकी जीजा ने गोली मारकर की हत्या; मृतका के सास-ससुर बोले- मोबाइल चार्जर फटने से गई जान

Punjab Crime News: एक शख्स ने एक महिला की इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी, क्योंकि महिला ने शख्स की गलत हरकतों का विरोध किया था. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना को लेकर आरोपी, उसके पिता समेत मृतका के सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कहा जा रहा है कि मृतका के सास-ससुर ने आरोपी को बचाने की कोशिश की थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
punjab crime news

Punjab Crime News: पंजाब के नानुमाजरा गांव में एक महिला की उसके जीजा ने गोली मारकर हत्या कर दी, क्योंकि महिला ने अपने जीजा के गलत हरकतों का विरोध किया था. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस के मुताबिक, जांच में पाया गया कि आरोपी की हरकतों का महिला लगातार विरोध कर रही थी, इसके बावजूद वो उसे परेशान कर रहा था. महिला ने इस बारे में अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों को बताया था. 

आरोपी की पहचान राजीव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है. वहीं, मृतका की पहचान 22 साल की स्वाति के रूप में हुई है. वारदात शनिवार देर रात की है. सोहाना पुलिस ने आरोपी, उसके पिता और मां के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार, स्वाति को उस समय गोली मारी गई जब वह अपनी सास (सीमा) और ससुर (श्याम) के साथ घर में थी. पुलिस के अनुसार, सीमा और श्याम दोनों ने ये कहकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की कि स्वाति की मौत मोबाइल चार्जर में विस्फोट के कारण हुई है और इसके लिए उन पर मामला दर्ज किया गया है.

छेड़छाड़ का विरोध किया तो, मार दी गोली

बताया जा रहा है कि आरोपी राजीव फरार है. शनिवार रात को जब स्वाति ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो राजीव ने देशी पिस्तौल (कट्टा) से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मामले के जांच अधिकारी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) ओम प्रकाश ने बताया कि वारदात के समय स्वाति अपने सास-ससुर सीमा और श्याम के साथ घर पर थी.

ASI ने बताया कि राजीव शनिवार की रात स्वाति के घर आया और उसे परेशान करने लगा. स्वाति ने इसका विरोध किया, जिससे राजीव को गुस्सा आ गया. उसने कट्टा निकाला और स्वाति पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद राजीव मौके से भाग गया.

मृतका के बेटे ने फोन कर पिता को दी जानकारी

स्वाति के बेटे ने अपने पिता शिवम को घटना की जानकारी दी. वारदात के वक्त शिवम घर पर नहीं था. फिलहाल, पुलिस आरोपी राजीव की तलाश में जुटी है. साथ ही इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर आरोपी को हथियार कहां से मिला?

सोहाना पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) और 61(2) (आपराधिक साजिश) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया और रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. स्वाति के परिवार में उनके पति और तीन बच्चे हैं.