menu-icon
India Daily

'लोहे के गेट में करंट, तड़प-तड़प कर गई UPSC एस्पिरेंट की जान...' SDM ने सौंपी रिपोर्ट

22 जुलाई को दिल्ली के पटेल नगर में भारी बारिश के बाद कंरट वाले गेट को छूने से अभ्यर्थी नीलेश राय की मौत हो गई थी. दरअसल नीलेश अपने पीजी से कुछ सामान खरीदने बाहर गए थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. नीलेश उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मूल निवासी थे. जानकारी के मुताबिक क्षतिग्रस्त इंसुलेशन वाला तार कई जगहों पर लोहे के गेट को छू रहा था. यह तार पानी के पंप को बिजली की आपूर्ति करता था. इसी गेट को नीलेश ने छू लिया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
upsc aspirant
Courtesy: Social Media

दिल्ली के साउथ पटेल नगर इलाके में करंट लगने से हुई UPSC एस्पिरेंट्स की मौत को लेकर SDM ने रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 साल के यूपीएससी एस्पिरेंट ने गलती से लोहे का गेट छू लिया था, जो पानी के पंप के खुले तार के संपर्क में था. मृतक छात्र की नीलेश राय की मौत की जांच पटेल नगर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट ने की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्षतिग्रस्त इंसुलेशन वाला तार कई जगहों पर लोहे के गेट को छू रहा था. यह तार पानी के पंप को बिजली की आपूर्ति करता था.

रिपोर्ट में कहा गया कि घटना के दिन भारी बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ गई, जिसके परिणामस्वरूप नीलेश राय की मौत हो गई.दरअसल 22 जुलाई को मध्य दिल्ली के पटेल नगर इलाके में भारी बारिश के बाद करंट वाले गेट को छूने की वजह से अभ्यर्थी नीलेश की मौत हो गई थी.

लोहे के गेट को छूने से हुई थी एस्पिरेंट की मौत

मृतक नीलेश राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के निवासी थे. जानकारी के मुताबिक नीलेश कुछ खरीदने के लिए अपने पीजी से बाहर निकले थे. रास्ते में उन्होंने गलती से उस लोहे के गेट को छू लिया जिससे पानी के पंप का तार खुला उस गेट के संपर्क में था. इस कारण ही उसकी मौत हो गई. इस हादसे पर एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में सभी पीजी आवासों का पुलिस सत्यापन कराने तथा ऐसे सभी आवासों और आवासीय पुस्तकालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सिफारिश की है. साथ ही नियमित करने के लिए एमसीडी से एक व्यापक अभियान चलाने को भी कहा है. 

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में  3 स्टूडेंट की मौत

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने और बिल्डिंग में पावर कट के कारण बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो जाने की वजह से भी 3 स्टूडेंट की मौत हो गई है. वहीं 14 छात्रों को रेस्क्यू किया गया. अब पुलिस ने कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.


Icon News Hub